Rehearsal to Drive out Locust: धुंआ कर और कनस्‍तर बजाकर किसानों ने किया टिड्ढी दल भगाने का अभ्‍यास

टिड्डी दल के आने की संभावना को देखते हुए दाहा गांव के जंगल में चौगामा किसान क्लब कार्यकर्ताओ ने धुंआ कर एवं बाल्टी कनस्तर बजाकर टिड्डी दल को उड़ाने का अभ्यास किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 04:04 PM (IST)
Rehearsal to Drive out Locust: धुंआ कर और कनस्‍तर बजाकर किसानों ने किया टिड्ढी दल भगाने का अभ्‍यास
Rehearsal to Drive out Locust: धुंआ कर और कनस्‍तर बजाकर किसानों ने किया टिड्ढी दल भगाने का अभ्‍यास

बागपत, जेएनएन। चौगामा क्षेत्र में टिड्ढी दल के आगमन एवं आक्रमण की संभावना के चलते दाहा गांव के जंगल में चौगामा किसान क्लब कार्यकर्ताओं ने खेतों में धुंआ कर व बाल्टी कनस्तर आदि बजाकर टिड्ढी दल को उड़ाने का रिहर्सल किया।

चौगामा किसान क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बताया कि टिड्ढी दल आक्रमण से बचाव के लिए गत माह से ही हिंडन व कृष्णा नदी के दोआब चौगामा क्षेत्र में चौगामा किसान क्लब की ओर से क्षेत्र के लगभग 48 गांवों को पांच जोन में बांटकर निरपुडा, भडल, धनौरा, तमेलागढ़ी, फ़ौलादनगर, मिलाना, गैंडबरा, नंगला कनवाडा, पलड़ी, आजमपुर मुलसम, बेगमाबाद गढ़ी, पुसार, बामनौली, इदरीशपुर, आदमपुर, कांहड, हिम्मतपुर सूजती, टीकरी, गांगनौली आदि गांवों को मिलाकर दाहा गांव को केंद्र बना कर रणनीति तैयार की गई थी। किसान टिड्डी दल के खात्मे की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत मंगलवार को दाहा गांव के जंगल में खेत के चारों तरफ धुआं कर तथा उपलब्ध बर्तनो जैसे बाल्टी, कनस्तर, डब्बा, लाठी-डंडों के द्वारा शोर शराबा किया। इस अभियान में सुरेंद्र शर्मा, धीरज राणा, बबलू, हरवीर, अमित, इंद्रपाल, रविंद्र राणा, राजपाल शर्मा, क्लब सचिव सुधीर तोमर, यशवीर राणा, प्रेम सिंह राणा, महिपाल आदि शामिल रहें। 

chat bot
आपका साथी