राकेश टिकैत ने कहा, भाजपा सरकार किसान विरोधी, गन्ना भुगतान को लेकर प्रदर्शन की दी चेतावनी

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपने खेत हल तथा दिल्ली की कलम पर ध्यान रखें क्योंकि दिल्ली की सरकार भाव देने में बेइमानी करती है। संयुक्त मोर्चा को पूर्ण रूप से अराजनैतिक बताया। गन्ना भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने की दी चेतावनी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 31 Dec 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 31 Dec 2021 07:52 PM (IST)
राकेश टिकैत ने कहा, भाजपा सरकार किसान विरोधी, गन्ना भुगतान को लेकर प्रदर्शन की दी चेतावनी
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपने खेत, हल तथा दिल्ली की कलम पर ध्यान रखें क्योंकि 'दिल्ली की सरकार भाव देने में बेइमानी करती है। संयुक्त मोर्चा को उन्होंने पूर्ण रूप से अराजनैतिक बताया।

शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर हरियाणा जाते समय एक ढाबे पर रुके। यहां पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा कि सरकार विदेशी कंपनी के साथ दूध उत्पाद का एक एग्रीमेंट करने जा रही है, जिससे दूध उत्पाद करने वाले किसानों को नुकसान होगा। उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताया। कहा कि शुगर मिलों ने किसानों के गन्ने का लाखों रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया है लेकिन सरकार ये मत भूले की अगर किसान मिलों को अपना गन्ना डालकर चलाना जानता है तो किसान मिलों के गेट पर ताला लगाना भी जानता है।

उन्होंने गन्ना भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। अशोक घटाने, विजय तालान, अर्जुन बालियान, बिल्लू चौधरी, मंडल सचिव चौ. जगपाल, चौ. अशोक,चौ. मेवाराम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स.भोला सिंह, पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष चौ. बबलू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी