बारिश में पानी पानी हुआ शहर

बारिश में पानी पानी हुआ शहर नालों में कूड़ा भरा था लिहाजा बारिश का पानी सड़कों, बाजारों और घरों में भर गया नालें और सड़कें हुए एक, सभी प्रमुख मार्ग जलमग्न दिनभर भरा रहा पानी, वाहनों में भरा पानी, बंद वाहनों को खींचते रहे लोग जागरण संवाददाता, मेरठ : रविवार रात से लगातार हो रही बारिश सोमवार को दिनभर होती रही। जोरदार बारिश ने पूरा शहर जलमग्न कर दिया। दरअसल शहर के नाले कूड़े से भरे थे। बारिश के पानी को नालों में स्थान नहीं मिल सका। लिहाजा पानी सड़कों, बाजारों और मोहल्लों में भर गया। नाले और सड़कें एक हो गये। भारी जलभराव के चलते गंदा पानी वाहनों में भर गया और लोग बंद वाहनों को खींचते नजर आये। जलभराव से निजात दिलाने को निगम का अमला कहीं दिखाई नहीं दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:00 AM (IST)
बारिश में पानी पानी हुआ शहर
बारिश में पानी पानी हुआ शहर

मेरठ : रविवार रात से लगातार हो रही बारिश सोमवार को दिनभर होती रही। जोरदार बारिश ने पूरा शहर जलमग्न कर दिया। दरअसल शहर के नाले कूड़े से भरे थे। बारिश के पानी को नालों में स्थान नहीं मिल सका। लिहाजा पानी सड़कों, बाजारों और मोहल्लों में भर गया। नाले और सड़कें एक हो गये। भारी जलभराव के चलते गंदा पानी वाहनों में भर गया और लोग बंद वाहनों को खींचते नजर आये। जलभराव से निजात दिलाने को निगम का अमला कहीं दिखाई नहीं दिया।

नाला सफाई को लेकर निगम प्रशासन पर लगने वाले लापरवाही और धांधली के आरोप सोमवार को एक बार फिर से बारिश के दौरान सही साबित हो गये। आबूनाला, ओडियन नाला, कोटला नाला, मोहनपुरी, थापरनगर, राजेंद्र नगर, पांडवनगर समेत शहर के प्रमुख सभी नाले कूड़े से भरे थे। रविवार रात से हो रही बारिश सोमवार को भी दिनभर जारी रही। जमकर पानी गिरा। लेकिन उसके शहर से बाहर जाने के लिए नालों में स्थान नहीं मिल सका। उल्टे नाले उफन गये। लिहाजा बारिश का पानी शहर भर में सड़कों, बाजारों और मोहल्लों में भर गया। लोग घरों में कैद होकर रह गये। बच्चापार्क से खैर नगर जाना मुश्किल

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट की सड़कों पर पानी भर गया। नई सड़क, गांधी आश्रम के पास, सूरजकुंड चौराहा जलमग्न रहा। छिपी टैंक बाजार से निकलना दूभर हो गया। सबसे ज्यादा जलभराव बच्चा पार्क चौराहा से खैरनगर की ओर जाने वाले रास्ते पर हुआ। यहां थापरनगर समेत तीन नाले आकर मिलते हैं। तीनों नालों का पानी दो फीट ऊंचाई तक सड़क पर भर गया। यहां से गुजरना वाहन चालकों के लिये मुसीबत बन गया। अधिकांश वाहनों में पानी भरा और वे बंद हो गये। जिन्हें खींचकर लोगों को ले जाना पड़ा। बागपत रोड भी जलमग्न रही। यहां सर्वाधिक जलभराव मलियाना फ्लाईओवर के नीचे किशनपुरा बाजार में हुआ। मोहकमपुर में उद्योगों और आइआइए भवन में भरा पानी

दिल्ली रोड पर भी खासा जलभराव हुआ। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र की सभी सड़कें जलमग्न हो गई। दिल्ली रोड नाला उफन गया। पानी उद्योगों के साथ साथ आइआइए भवन में भी भर गया। महापौर कैंप कार्यालय में भरा पानी

शहर की प्रथम नागरिक महापौर सुनीता वर्मा का कैंप कार्यालय सूरजकुंड पर है। यहां भी जलभराव होने से निगम प्रशासन नहीं रोक सका। बारिश का पानी कैंप कार्यालय के भीतर तक भर गया। नहीं दिखाई दी निगम की टीम

रविवार रात से बारिश शुरू हुई। सोमवार को दिनभर हुई। शहर के चप्पे चप्पे पर जलभराव हुआ। लेकिन समस्या से निजात दिलाने के लिये निगम के कर्मचारी नहीं निकले। लोग परेशान रहे लेकिन उनकी परेशानी के लिए जूझने वाला कोई नहीं था।

chat bot
आपका साथी