मेरठ में 18 घंटे बाद भी नहीं हुआ कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम, भटक रहे स्वजन

गुरुवार शाम करीब सात बजे दंगा नियंत्रण वाहन की टक्कर से कारोबारी की मौत हो गई थी। 18 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 03:22 PM (IST)
मेरठ में 18 घंटे बाद भी नहीं हुआ कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम, भटक रहे स्वजन
मेरठ में 18 घंटे बाद भी नहीं हुआ कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम, भटक रहे स्वजन

मेरठ, जेएनएन। गुरुवार शाम करीब सात बजे दंगा नियंत्रण वाहन की टक्कर से कारोबारी की मौत हो गई थी। 18 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। स्वजन अधिकारियों से पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगा रहे हैं। वही, गुस्साए लोगों की पिटाई से घायल सिपाही की हालत स्थिर बनी हुई है। नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर गली नंबर एक निवासी किशन कुमार गुप्ता की मेडिकल क्षेत्र के राजीवपुरम में कैरम बोर्ड बनाने की फैक्ट्री थी। गुरुवार शाम करीब सात बजे वह स्पोर्ट्स मार्केट से घर जा रहे थे। सूरजकुंड पुलिया के पास पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रहे दंगा नियंत्रण वाहन ने उनको टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आसपास के लोगों ने वाहन चालक सिपाही कीर्तिपाल को जमकर पीटा था जिससे वह भी गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने शव को रात मे ही मर्चरी भेज दिया था, लेकिन घटना के 18 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। स्वजन कभी सीओ तो कभी एसपी सिटी और कभी सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मृतक के भांजे अंशुल गुप्ता का कहना है कि अधिकारी जल्द पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दे रहे हैं। 18 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो पाया। उधर गुस्साए लोगों की पिटाई से घायल सिपाही का केएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि सिपाही के सिर में चोट आई है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी