कहीं रोपे गये पौधे, कहीं चला स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गुरुवार को कुलपति डॉ. आरके मित्तल के नेतृत्व में पौधे रोपे गए।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 09:08 AM (IST)
कहीं रोपे गये पौधे, कहीं चला स्वच्छता अभियान
कहीं रोपे गये पौधे, कहीं चला स्वच्छता अभियान

मेरठ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गुरुवार को कुलपति डॉ. आरके मित्तल के नेतृत्व में कृषि विवि के दांतल गांव स्थित कृषि फार्म में पीपल के सौ पौधे रोपे गए। वहीं विवि के उद्यान अनुसंधान केंद्र पर पीपल के 175 पौधे रोपे गये। इसके बाद कुलपति की अध्यक्षता में प्रबंध परिषद की 43वीं बैठक हुई, जिसमें 14 ¨बदुओं का एजेंडा सर्वसम्मति से पारित हुआ, जिसकी एक कॉपी शासन को भी भेजी गई है। बैठक में प्रबंध परिषद की सदस्य उप्र. महिला आयोग की सदस्य सुषमा ¨सह, विधायक जीतेंद्र सतवाई, डिबाई की विधायक डॉ. अनीता लोधी, महेश कौशिक, मनोहर तोमर, निखिल कुमार त्यागी, अमन दयाल समेत अन्यों ने भाग लिया। दूसरी ओर, पौधारोपण के दौरान कुलसचिव डॉ. बीआर ¨सह, डॉ. एसके सचान, अनिल सिरोही, रामजी ¨सह, सुनील मलिक व एनएस राणा आदि थे। मोदीपुरम स्थित श्रीवेंक्टेश्वरा कालेज में हवन-पूजन कर पौधारोपण किया गया। परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। श्रीवेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरी और डॉ. राजीव त्यागी ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। चेयरमैन ने कालेज परिसर में स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। पौधारोपण भी किया गया। डॉ. डीएन राव, डॉ. पीके भारती, प्रभात श्रीवास्तव, पीयूष पांडे व विश्वास राणा आदि थे। महावीर एजुकेशनल पार्क-सरधना रोड में स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व संस्थान के महानिदेशक सतीश राघव ने किया। संस्थान के 150 छात्रों व शिक्षकों ने चेहरे पर पीएम का मुखौटा लगाकर ड्रीम सिटी आवासीय कॉलोनी में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। छात्रों ने स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हाथों में प्रेरक संदेश लिखी तख्तियां ले रखी थीं। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने संस्थान के प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम में संस्थान के सीईओ डॉ. आशीष बालियान व डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव आदि मौजूद रहे। द ग्रोइंग पीपुल ने कनोहर लाल डिग्री कॉलेज में 'पांच पेड़ मोदी के नाम' कार्यक्रम आयोजित कर पांच पेड़ लगाए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जल व पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक नीति जैसे विषयों पर चित्र बनाकर रंग भरे। विभिन्न वर्गो में श्रेयांशी वर्मा, ऋचा कुमार, रेनू और याशी प्रथम रहीं। इस दौरान प्राचार्य डा. किरण प्रदीप और अदिति चंद्रा भी उपस्थित रहीं। शहीद मंगल पांडे डिग्री कालेज में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. दिनेश चंद, डा. लता कुमार व डा. उमाशंकर भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी