मेरठ: मवाना में नहीं हो रहा जाम की समस्‍या का समाधान, लोग परेशान, व्‍यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

मवाना में जाम की समस्‍या का समाधान नहीं हो रहा है जिससे नगरवासी परेशान हैं। इसके साथ अन्‍य समस्‍याएं भी हैं। संयुक्त व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समाधान दिवस में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर निदान की मांग की है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 03:37 PM (IST)
मेरठ: मवाना में नहीं हो रहा जाम की समस्‍या का समाधान, लोग परेशान, व्‍यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
संयुक्त व्यापार एसोसिएशन ने मवाना में ज्ञापन सौंपा

मेरठ, जेएनएन। संयुक्त व्यापार एसोसिएशन ने मवाना नगर की जाम की समस्या से निजात दिलाने समेत कई जनसमस्याओं को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस पर थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह राठौर को ज्ञापन सौंपा। 

एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष शैवाल दुबलिश के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि नगर में प्रमुख समस्या जाम की है। मुख्य मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से नगरवासी आजिज आ चुके हैं। इस मार्ग के अलावा मिल रोड, फलावदा रोड के साथ ही अंदर बाजारों भी जाम की समस्या बनी रहती है। संगठन समय समय पर ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। ज्ञापन में जाम की समस्या से निजात दिलाने, छेड़छाड़ की घटना पर अंकुश लगाने, खराब पड़े सीसीटीवी चालू कराने की मांग की गई है। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी