दिल्ली में सांसदों के घर-घर में डेरा डालेंगे लोग, जानिए क्यों Meerut News

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर सेव इंडिया जन फाउंडेशन 25 से 30 नवम्बर तक दिल्ली में डेरा डालेगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 03:35 PM (IST)
दिल्ली में सांसदों के घर-घर में डेरा डालेंगे लोग, जानिए क्यों Meerut News
दिल्ली में सांसदों के घर-घर में डेरा डालेंगे लोग, जानिए क्यों Meerut News

 मेरठ, जेएनएन। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर सेव इंडिया जन फाउंडेशन 25 से 30 नवम्बर तक दिल्ली में डेरा डालेगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी पक्ष विपक्ष के सांसदों को उनके घर घर जाकर मांग पत्र सौंपा जाएगा। रविवार को गढ़ रोड सम्राट शॉपिंग मॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेव इंडिया जन फाउंडेशन के संयोजक राजेश शर्मा ने कहा वर्तमान समय मे जनसंख्या देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। इस समस्या को लेकर पिछले पांच वर्षो से अलग-अलग शहरों में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए मांग उठाई जा रही है। सड़क पर जागरूकता से लेकर आंदोलन व जनसंख्या नियंत्रण के लिए नीति सुझाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। जनसंख्या पर बिल लाने की मांग को तेज करने के लिए 25 से 30 नवम्बर तक संगठन के मेरठ समेत एनसीआर क्षेत्र से करीब 150 कार्यकर्ता दिल्ली में डेरा डालेंगे। सभी पक्ष विपक्ष के सांसदों व राज्‍यसभा सदस्‍यों के घर जाकर मांग पत्र सौपेंगे। मेरठ से कार्यकर्ता दिल्ली कूच करने से पहले कमिश्नरी पार्क में भारत माता प्रतिमा के सामने यज्ञ करेंगे। फिर दिल्ली को रवाना होंगे।  

chat bot
आपका साथी