इंटरनेट मीडिया पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ओवैसी की तस्वीर वायरल, जानिए क्‍या है मामला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की भ्रामक तस्वीर ओवैसी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की तहरीर सिविल लाइंस थाने में दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच साइबर सेल को दी है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 12:39 AM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ओवैसी की तस्वीर वायरल, जानिए क्‍या है मामला
मोहन भागवत के साथ ओवैसी की तस्वीर वायरल।

मेरठ, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की भ्रामक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की तहरीर सिविल लाइंस थाने में दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच साइबर सेल को दी है।

महानगर संघ चालक विनोद भारती ने बुधवार रात सिविल लाइंस थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरठ के स्वयंसेवक अंकुश की फेसबुक आइडी पर एक पोस्ट इंजीनियर संदीप प्रजापति की आइडी से डाली गई है। इस पोस्ट में संघ प्रमुख मोहन भागवत को एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ बैठा दिखाया है।

आरोप लगाया कि साजिशन इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। चुनावी माहौल में छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इसे वायरल किया गया है। थाना प्रभारी रमेश चंद का कहना है कि संबंधित पोस्ट को हटवाने और कार्रवाई का जिम्मा साइबर सेल मेरठ को सौंपा है। 

chat bot
आपका साथी