दूसरे दिन भी IIMT University में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Meerut News

IIMT University गंगानगर स्थित आइआइएमटी विवि के बाहर दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हालांकि हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:25 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 04:04 PM (IST)
दूसरे दिन भी IIMT University में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Meerut News
दूसरे दिन भी IIMT University में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Meerut News

मेरठ, जेएनएन। IIMT University गंगानगर स्थित आइआइएमटी विवि के बाहर दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस के मौके पर पहुंचकर फुटेज कब्जे में ले ली, जिसमें सामने आया कि बाइक सवारों ने हेलमेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार की दोपहर की गई फायरिंग हमलावर के परिवार पर की गई है। हालांकि पुलिस का तर्क है कि क्रास एफआइआर करने के लिए वारदात की गई। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए है।

वर्चस्‍व को लेकर तनातनी

विवि में छात्र आदर्श चौधरी निवासी एफ-490 गंगानगर और रजपुरा निवासी वरुण सिवाच में वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रही है। दो सितंबर को भी आदर्श चौधरी और वरुण सिवाच में रजपुरा में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। बुधवार को डेढ़ बजे शिक्षण संस्थान में बीजेएमएस कक्षा में आदर्श चौधरी पढ़ाई कर रहा था। तभी वरुण सिवाच अपने साथी वीर चौधरी, परम सिवाच, गुरदीप समेत सात युवकों ने हथियार लेकर प्रवेश किया। आरोप है कि सभी ने क्लास रूम के अंदर आदर्श चौधरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। उसके बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गया।

नहीं हुई हमलावरों की पहचान

गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक सवार हेलमेट लगाकर हमलावर आए। आइआइएमटी विवि के सामने रहने वाले वरुण सिवाच के चाचा पंकज के घर पर फायरिंग की गई। एक गोली शटर को पार कर गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक हमलावर फरार हो चुके थे। एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि फुटेज से हमलावरों की पहचान नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि क्रास एफआइआर दर्ज कराने के लिए दूसरे दिन फायरिंग की घटना की गई है। पंकज की तरफ से अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है।

हमलावरों की धरपकड़ को ताबड़तोड़ दबिश

आइआइएमटी में क्लास रूम के अंदर फायरिंग करने वाले सात आरोपितों को पुलिस दूसरे दिन भी पकड़ नहीं पाई है। फुटेज के आधार पर सभी की पहचान कर ली गई है। सीओ अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हमलावरों की लोकेशन गाजियाबाद और नोएडा में मिली है।

इनका कहना है

गुरुवार को हुई फायरिंग की घटना क्रास एफआइआर की तरफ इशारा कर रही है। पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करेगी। साथ ही बुधवार को हुई घटना में फुटेज के आधार पर चिन्हित किए आरोपितों की धरपकड़ को तीन टीमें बनाकर दबिश डाली जा रही है। विवि प्रशासन को भी क्लास रूम में सुरक्षा के प्रबंध करने की आवश्यकता है।

- अजय साहनी, एसएसपी 

chat bot
आपका साथी