बागपत में दुकानों पर पटाखे बेचते नौ गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में की गश्त Baghpat News

पुलिस-प्रशासन ने दीवाली पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के छपरौली चुंगी दिल्ली बस स्टैंड फूंस वाली मस्जिद बिनौली रोड गुराना रोड भगवान महावीर मार्ग बिजरौल रोड आदि स्थानों पर गश्त की। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 06:42 PM (IST)
बागपत में दुकानों पर पटाखे बेचते नौ गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में की गश्त Baghpat News
बागपत में दुकानों पर पटाखे बेचते नौ गिरफ्तार

बागपत, जेएनएन। पुलिस-प्रशासन ने दीवाली पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के छपरौली चुंगी, दिल्ली बस स्टैंड, फूंस वाली मस्जिद, बिनौली रोड, गुराना रोड, भगवान महावीर मार्ग, बिजरौल रोड आदि स्थानों पर गश्त की। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने बाजार में दुकानों पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचते हुए वसीम पुत्र रिजवान, श्रवण पुत्र विजेंद्र, दीपक पुत्र रामनाथ, ऋषि पुत्र रामदास निवासी पट्टी चौधरान, बड़ौत

सोनू पुत्र प्रीतम निवासी बावली रोड, सोनू पुत्र उमेश निवासी बड़ौली रोड, सतेंद्र पुत्र कपूरचंद निवासी नेहरू रोड, शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी बावली और सुनील कुमार पुत्र ओमपाल निवासी लोहड्डा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान तहसीलदार प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बाजार में पटाखे बेचते नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनकी दुकानों से पटाखे बरामद किए हैं। 

chat bot
आपका साथी