नौचंदी ट्रेन चलने की संभावना क्षीण

नौचंदी ट्रेन चलने की संभावना अब क्षीण होती जा रही है। ट्रेन के कोचों को छठ पर चलने विशेष ट्रेन के रूप में चलाए जाने तैयारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:49 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:49 AM (IST)
नौचंदी ट्रेन चलने की संभावना क्षीण
नौचंदी ट्रेन चलने की संभावना क्षीण

मेरठ, जेएनएन। नौचंदी ट्रेन चलने की संभावना अब क्षीण होती जा रही है। ट्रेन के कोचों को छठ पर चलने विशेष ट्रेन के रूप में चलाए जाने तैयारी है। वहीं संगम एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी हो गई है। इसे नए कोचों को साथ चलाया जाएगा। यह एलएचबी कोच होंगे। जिनमें सीटें ज्यादा आरामदायक होंगी।

आग से लाखों का नुकसान

राजेंद्रपुरम स्थित कैलाश डेरी में सोमवार रात आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। सर्वोदय कालोनी निवासी निखिल अग्रवाल की राजेंद्रपुरम में कैलाश डेरी है। सोमवार रात डेरी बंद करके अपने घर गए थे। मंगलवार सुबह छह बजे के करीब पड़ोसी दुकानदारों ने फोन पर दुकान से धुंआ निकलने की सूचना दी। वह मौके पर पंहुचे तो दुकान का लगभग सभी सामान जला हुआ मिला। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी