एलिमेंट्री ड्रेसाज में घुड़सवारों ने दिखाया गजब का अनुशासन, देश भर के राइडर कर रहे प्रतिभाग

आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में चल रही है। नेशनल एक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में देश भर के आर्मी एवं सिविलियन राइडर प्रतिभाग कर रहे हैं। एलीमेंट्री ड्रेसाज प्रतियोगिताओं में दूसरी कड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 01:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 01:52 PM (IST)
एलिमेंट्री ड्रेसाज में घुड़सवारों ने दिखाया गजब का अनुशासन, देश भर के राइडर कर रहे प्रतिभाग
एलिमेंट्री ड्रेसाज में घुड़सवारों ने दिखाया गजब का अनुशासन, देश भर के राइडर कर रहे प्रतिभाग

मेरठ। आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता में मंगलवार को एलीमेंट्री ड्रेसाज का इवेंट हुआ। इस इवेंट में सेना के साथ ही देश भर से आए सिविलियन घुड़सवार भी हिस्सा ले रहे हैं। एलीमेंट्री ड्रेसाज प्रतियोगिताओं में दूसरी कड़ी है। इससे पहले एलमेंट्री ड्रेसाज होता है जिसमें सोमवार को आरवीसी स्थित आर्मी एक्वेस्ट्रियन नोड के राइडर्स विजेता रहें। एलीमेंट्री ड्रेसाज प्रतियोगिता में कुल 35 राइडर और घोड़े प्रतिभाग कर रहे हैं। शाम तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिस राइडर को सबसे कम पेनल्टी और सबसे अधिक प्वाइंट मिलेंगे वह राइडर और घोड़ा विजेता कहलाएंगे।

हो रहे ड्रेसाज से सात इवेंट

आरवीसी में चल रही नेशनल एक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में इस बार ड्रेसाज के सात इवेंट हो रहे हैं। हर इवेंट ड्रेसाज का नया स्तर है जिसमें प्रतिभाग करने के लिए घोड़े और सवार को निचले स्तर को पार करना होता है। पहले स्तर को पार करने के बाद ही घोड़ा अगले स्तर में प्रतिभाग करने के योग्य होता है। इस गली में पहला स्तर एलमेंट्री ड्रेसाज था। इसके बाद एलीमेंट्री ड्रेसाज की प्रतियोगिता चल रही है। इसके बाद मीडियम ड्रेसाज, मीडियम एडवास ड्रेसाज, एडवास ड्रेसाज, प्रिक्स सेंट जॉर्ज ड्रेसाज और सातवें चरण में इंटरमीडिएट वन ड्रेसाज की प्रतियोगित होगी।

चाहिए 60 फीसद अंक

ड्रेसाज प्रतियोगिता में घोड़े को न्यूनतम 60 फीसद अंक हासिल करने होते हैं। ड्रेसाज के प्रिलिमिनरी से एलीमेंट्री में प्रतिभाग करने के लिए 60 फीसद अंक हासिल करने वाले घोड़े ही योग्य माने जाते हैं। इसी तरह एलीमेंट्री से मीडियम, मीडियम से मीडियम एडवास, मीडियम एडवास से प्रिक्स सेंट जॉर्ज ड्रेसाज से इंटरमीडिएट वन स्तर में प्रतिभाग करने के लिए हर स्तर पर घोड़े को 60 फीसद प्वाइंट लेकर आगे बढ़ना होता है। इसमें घुड़सवार का स्तर नहीं आका जाता। घोड़े का स्तर अगर इंटरमीडिएट वन लेवल का है तो घुड़सवार उसके साथ इसमें प्रतिभाग कर सकता है। घुड़सवार की योग्यता कुछ भी हो लेकिन जब तक घोड़े की योग्यता प्रतियोगिता के अनुरूप नहीं होगी, राइडर उसमें हिस्सा नहीं ले सकता है।

ये राइडर और घोड़े कर रहे प्रतिभाग

नेशनल एक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश स्टेट एक्वेस्ट्रियन एकेडमी, ओ. कैप्टन गुलाब सिंह, आरवीसी, एम एस राठौड़, आरटीएसडी सहारनपुर, प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड, 198 मीडियम रेजिमेंट, बीएसएफ, आर्टिलरी, आईटीबीपी, आरटीएसडी हेमपुर के राइडर व घोड़े प्रतिभाग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी