नाहिद हसन पर 17 तो सुरेश राणा पर तीन मुकदमें, सबसे अमीर प्रसन्न चौधरी, जान‍िए यूपी के प्रमुख उम्‍मीदवारों का लेखा-जोखा

UP Assembly Election 2022 नामांकन में सभी उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए हैं और उनके अनुसार कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन पर सबसे अधिक 17 मुकदमें दर्ज हैं तो कैबिनेट मंत्री व थानाभवन से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा पर तीन मुकदमें हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 11:41 PM (IST)
नाहिद हसन पर 17 तो सुरेश राणा पर तीन मुकदमें, सबसे अमीर प्रसन्न चौधरी, जान‍िए यूपी के प्रमुख उम्‍मीदवारों का लेखा-जोखा
कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन पर सबसे अधिक 17 मुकदमें दर्ज हैं।

शामली, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी को पूरी हो गई थी। नामांकन में सभी उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए हैं और उनके अनुसार कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन पर सबसे अधिक 17 मुकदमें दर्ज हैं तो कैबिनेट मंत्री व थानाभवन से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा पर तीन मुकदमें हैं। सबसे अमीर उम्मीदवार शामली सीट से रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी हैं। मुख्य दलों के उम्मीदवारों पर गौर करें तो सपा के नाहिद हसन सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं। चुनावी महासमर में उतरे उम्मीदवारों में से सुरेश राणा सबसे अधिक चौथी बार मैदान में हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों का लेखा-जोखा

आस्ट्रेलिया से पढ़े हैं नाहिद

34 वर्षीय कैराना विधायक एवं सपा उम्मीदवार नाहिद हसन पर 17 मुकदमें दर्ज हैं। करीब दो करोड़ रुपये की कृषि भूमि है और 29 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि है। कुल तीन करोड़ 40 हजार रुपये की संपत्ति है। चार बैंक खातों में 3.88 लाख रुपये जमा हैं और 35 हजार रुपये नकदी अपने पास होना दिखाया है और आय स्रोत कृषि बताया है। नाहिद के नाम कोई वाहन नहीं है और दस तौला सोना है। उन्होंने हेलमास इंस्टीट्यूट आस्ट्रेलिया से 2010 में बीबीए किया था। नाहिद 2014 उपचुनाव के साथ ही 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

मंत्री सुरेश राणा पर तीन मुकदमें

51 वर्षीय कैबिनेट मंत्री एवं थानाभवन से भाजपा उम्मीदवार सुरेश राणा पर तीन मुकदमें दर्ज है।दस हजार रुपये नकदी है। साथ ही कुल चार बैंक खातों में 13.56 लाख रुपये जमा हैं। 11.47 लाख रुपये की कृषि भूमि है। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। उनके पास कोई वाहन नहीं है, लेकिन एक लाइसेंसी शस्त्र हैं। वह 2007, 2012, 2017 में चुनाव लड़ चुके हैं।

अशरफ की 1.95 करोड़ की संपत्ति, दो कार

थानाभवन से रालोद-सपा उम्मीदवार 49 वर्षीय अशरफ अली खान पर महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। फाच्र्यूनर और स्कार्पियों दो गाड़ी हैं। बैंक खातों में 17.87 लाख रुपये जमा हैं और नकदी 20 हजार रुपये है। 64 लाख रुपये की कृषि भूमि और 31 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि है। करीब एक करोड़ रुपये का जलालाबाद और सहारनपुर में आवासीय भवन है। कुल संपत्ति 1.95 करोड़ रुपये की है। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। वह 2012 में भी विधानसभा चुनाव लड़े थे।

5.25 करोड़ रुपये की है मृगांका की संपत्ति

कैराना से भाजपा प्रत्याशी 62 वर्षीय मृगांका सिंह पर एक मुकदमा दर्ज है। ढाई लाख रुपये नकदी और 24.05 लाख रुपये बैक खातों में हैं। एक वाहन है और 20 लाख रुपये की जेवरात हैं। 3.30 करोड़ रुपये की कृषि भूमि है और कुल संपत्ति 5.25 करोड़ रुपये की है। मृगांका सिंह बीएड किया हुआ है। वह 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ी थीं।

16 करोड़ की संपत्ति के मालिक प्रसन्न

शामली से रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी 51 वर्षीय प्रसन्न चौधरी के बैंक खातों में 3.54 लाख रुपये हैं और नकदी 50 हजार रुपये है। 50 ग्राम सोना है। कृषि, गैर कृषि, वाणिज्यक, आवासीय भवन समेत 16.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है। शैक्षिक योग्यता स्नातक है। प्रसन्न पहली बार विस चुनाव लड़ रहे हैं।

एमए, एलएलबी है तेजेंद्र

शामली से भाजपा प्रत्याशी 56 वर्षीय तेजेंद्र निर्वाल पर कोई मुकदमा नहीं है। दो बैंक खाते में 15.91 लाख रुपये हैं। 50 ग्राम सोना और नकदी दस हजार रुपये है। 1.31 करोड़ रुपये की कृषि भूमि है। शैक्षिक योग्यता एमए, एलएलबी है। वह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

अखलाक के खाते में 26500 रुपये

कैराना से कांग्रेस उम्मीदवार 50 वर्षीय अखलाक के तीन बैंक खातों में 26500 रुपये जमा हैं और 50 हजार रुपये नकदी है। मुकदमा कोई नहीं है। एक तौला सोना और दो करोड़ रुपये की कृषि भूमि समेत अन्य संपत्ति है। वह साक्षर हैं और पहली बार विस चुनाव लड़ रहे हैं।

राजेंद्र के पास नहीं है संपत्ति

कैराना सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र उपाध्याय 57 वर्षीय हैं और 45 हजार 468 रुपये बैंक खातों में हैं। एक लाख रुपये कीमत के आभूषण हैं और कृषि भूमि समेत कोई संपत्ति उनके नाम नहीं है। वह नौंवी पास हैं।

बिजेंद्र की शैक्षिक योग्यता बीएडशामली सीट पर बसपा उम्मीदवार बिजेंद्र मलिक 55 वर्षीय हैं। 7.43 लाख रुपये बैंक खातों में हैं और दस हजार रुपये नकद हैं। 80 लाख रुपये की संपत्ति है। शैक्षिक योग्यता बीएड है।

2.78 लाख रुपये जंग के खातें मेंशामली से कांग्रेस उम्मीदवार 61 वर्षीय अय्यूब जंग पर विद्युत अधिनियम में एक मुकदमा दर्ज है। 40 हजार नकद और 2.78 लाख रुपये बैंक खाते में हैं। कृषि भूमि समेत कुल संपत्ति 39 लाख रुपये की है और शैक्षिक योग्यता एलएलबी है। वह दूसरे बाद विस चुनाव लड़ रहे हैं।

जहीर पर एक कार, दो तौले सोना

थानाभवन से 48 वर्षीय जहीर मलिक बसपा के उम्मीदवार हैं। 40 हजार रुपये नकद और बैंक खातों में 25 हजार रुपये हैं। एक कार और दो तौले सोना है। कृषि भूमि समेत 1.36 करोड़ रुपये की सपंत्ति है। वह साक्षर हैं।

बीटेक हैं संयम सैनी

कांग्रेस प्रत्याशी सत्य संयूम सैनी 43 वर्षीय हैं और आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। 36 हजार रुपये बैंक खाते में हैं और 20 हजार रुपये नकद हैं। 50 ग्राम सोना और दस लाख रुपये कीमत की कार है। कृषि भूमि और अन्य संपत्ति की बाजार मूल्य 1.23 करोड़ रुपये है। शैक्षिक योग्यता बीटेक है।

chat bot
आपका साथी