Weather Alert : लगातार भिगो रहीं मानसून की फुहारें, आज भी मौसम बना रहेगा सुहावना Meerut News

मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में बारिश छोटे-छोटे अंतराल (स्पैल) में हो रही है। दो दिन की बारिश के बाद मंगलवार को जुलाई में बारिश का आंकड़ा 114.2 एमएम पहुंच गया है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 10:42 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 10:42 AM (IST)
Weather Alert : लगातार भिगो रहीं मानसून की फुहारें, आज भी मौसम बना रहेगा सुहावना Meerut News
Weather Alert : लगातार भिगो रहीं मानसून की फुहारें, आज भी मौसम बना रहेगा सुहावना Meerut News
मेरठ, जेएनएन। मानसून जनपद में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है। लगातार दूसरे दिन भी बारिश छोटे-छोटे अंतराल (स्पैल) में होती रही। दो दिन की बारिश के बाद जुलाई में बारिश का आंकड़ा 114.2 एमएम पहुंच गया है। वहीं, मंगलवार को दिन में बादल छाए रहे। इससे पारा लुढ़क कर 26.6 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार की सुबह भी तेज बारिश हुई। बाद में मौसम सुहावना हो गया। आज के सुहावना बने रहने की ही संभावना है।
घरों में बंद हुए एसी और कूलर
मौसम में आए बदलाव का असर कार्यालयों और घरों में भी देखने को मिल रहा है। कूलर-एसी बंद हो गए हैं। बारिश के बाद मंद-मंद ठंडी हवाएं चलने से रात में पंखे की रफ्तार भी कम करने की नौबत आ गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री आंका गया। दिन और रात के तापमान में केवल 5.3 डिग्री का अंतर रहा। हालांकि दोपहर में चटक धूप निकली, लेकिन शाम चार बजे के बाद फिर से बारिश पड़ने लगी और मौसम सुहाना हो गया।

एनसीआर में मानसून
मेरठ में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार रात भी 16 एमएम बारिश हुई थी। दो दिन में अब तक 68.6 एमएम बारिश होने से आंकड़ों में सुधार हुआ है। इसके पहले बारिश 37 प्रतिशत कम थी। वहीं अब औसत के 108 एमएम के मुकाबले 114.2 एमएम बारिश हो चुकी है। मंगलवार को दिल्ली में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून ट्रफ जो हिमालय के तलहटी में शिफ्ट हो गई थी, उसमें पश्चिमी विक्षोभ के चलते हलचल देखी जा रही है। यह दक्षिण दिशा की ओर मूव कर रही है, जिससे मेरठ समेत एनसीआर में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। यह स्थिति 18 जुलाई तक जारी रहेगी। 
chat bot
आपका साथी