मेरठ जिला पंचायत चुनाव : सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने जिलाध्यक्ष से मांगी रिपोर्ट, बताएं आखिर क्यों हारे

सपा भी जिला पंचायत चुनाव में हार से परेशान है। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों को पत्र भेजकर सात जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है। पूछा गया कि सपा या उनके गठबंधन के प्रत्याशी की हार किन कारणों से हुई। पत्र वायरल होने के बाद मेरठ के कार्यकर्ता चुटकी ले रहे हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 07:00 AM (IST)
मेरठ जिला पंचायत चुनाव : सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने जिलाध्यक्ष से मांगी रिपोर्ट, बताएं आखिर क्यों हारे
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पत्र हुआ वायरल, कार्यकर्ता चाह रहे निष्पक्ष रिपोर्ट।

मेरठ, जागरण संवाददाता। प्रदेश में जिस तरह से अपनों की दगा से सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में फजीहत हुई है, उससे पार्टी के शीर्ष नेता हतप्रभ हैं। कुछ जिलों में इसको लेकर कार्रवाई भी हुई लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का जो दौर चला है उसको देखते हुए पार्टी ने रिपोर्ट तलब की है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र भेजकर सात जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है। इसमें पूछा गया है कि सपा या उनके गठबंधन के प्रत्याशी की हार किन कारणों से हुई। इस पत्र के वायरल होने के बाद मेरठ के कार्यकर्ता चुटकी लेने लगे हैं।

वास्‍तविक रिपोर्ट

इंटरनेट मीडिया पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। कार्यकर्ता कह रहे हैं कि सच्चाई पार्टी हाईकमान को भी पता है, लेकिन वही सच्चाई रिपोर्ट में लिखकर भेजी जाए तभी वास्तविक रिपोर्ट मानी जाएगी। यदि परंपरागत रूप से यह लिखकर भेजा गया कि प्रशासन ने जानबूझ कर नामांकन रद कर दिया गया। अनुमोदक को भाजपा की तरफ से डराया गया या फिर यह भी कहा जा सकता है कि भाजपा की ओर से खरीद-फरोख्त हुई। अब देखना यह होगा कि जिलाध्यक्ष की ओर से क्या रिपोर्ट भेजी जाती है। इस मामले में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पूरी तरह से निष्पक्ष होगी। निर्धारित समय तक रिपोर्ट लखनऊ भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी