Meerut Rapid Rail News: रैपिड काम के चलते इस दिन से शुरू होगा ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली रोड का डायवर्जन

रैपिड रेल के काम के कारण शहर में फिर रुट डायवर्जन होने जा रहा है। दिल्ली की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को बेगमपुल-फुटबाल चौराहे की तरफ जाना होगा उन्हें बाईं तरफ ट्रांसपोर्ट नगर में मोड़ दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क से वाहन बागपत रोड पर पहुंचेंगे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:00 AM (IST)
Meerut Rapid Rail News: रैपिड काम के चलते इस दिन से शुरू होगा ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली रोड का डायवर्जन
मेरठ में मेवला फ्लाईओवर से बेगमपुल को जाने वाले वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से जाएंगे।

मेरठ, जागरण संवाददाता। रैपिड रेल के कामकाज की वजह से दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने डायवर्जन किया जाएगा। शनिवार यानी 24 जुलाई से डायवर्जन शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दो-तीन दिन में डायवर्जन के संकेतक बोर्ड लगने शुरू हो जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों के दबाव से जाम न लगे इसलिए अतिक्रमण भी हटाया जा चुका है।

इस तरह से आएंगे-जाएंगे वाहन

दिल्ली की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को बेगमपुल-फुटबाल चौराहे की तरफ जाना होगा उन्हें बाईं तरफ ट्रांसपोर्ट नगर में मोड़ दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क से वाहन बागपत रोड पर पहुंचेंगे। यहां पर वाहन दाईं तरफ मुड़ेंगे और केएमसी अस्पताल के सामने से होते हुए फुटबाल चौराहे पर पहुंच जाएंगे। फुटबाल चौराहे से फिर बेगमपुल तक सामान्य तरीके से यातायात चलता रहेेगा। वहीं जो वाहन बेगमपुल-फुटबाल चौराहे से दिल्ली की तरफ जाना चाहेंगे उनके लिए कोई डायवर्जन नहीं किया गया है। यानी दिल्ली रोड की दूसरी तरफ की लेन में यातायात सामान्य तरीके से चलता रहेेगा।

500 मीटर दिल्ली रोड बंद करके यह होगा

दिल्ली चुंगी के पास रैपिड रेल के लिए टनल सुरंग की शुरुआत होगी। यहीं से दिल्ली की तरफ से आने वाली रैपिड रेल जमीन के अंदर प्रवेश करेगी। इसलिए जिस स्थान से रेल प्रवेश करेगी उस स्थान पर खोदाई करके उसका डाउन रैंप तैयार होगा। फुटबाल चौराहे पर ही मेरठ सेंट्रल के नाम से शहर का पहला भूमिगत स्टेशन भी होगा। भूमिगत स्टेशन बनाने के लिए भी सड़क पर ही खोदाई की जाती है। इसलिए दिल्ली चुंगी से फुटबाल चौराहे तक एक तरफ की सड़क बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी