Meerut Petrol Price Today: जुलाई महीने की भी राहतभरी शुरुआत, मेरठ में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol Price Today in Meerut जुलाई महीने की शुरुआत पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर राहतभरी रही। बीते 42 दिनों से पेट्रो उत्‍पादों के स्‍थिरता बनी हुई है। वहीं इस बीच कर्मिशियल गैस के दामों में भी करीब दो सौ रुपये तक की कमी आई है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 07:00 AM (IST)
Meerut Petrol Price Today: जुलाई महीने की भी राहतभरी शुरुआत, मेरठ में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
Petrol Diesel Rate Meerut मेरठ में शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मेरठ, जेएनएन। petrol price meerut today जुलाई माह के दूसरे दिन शनिवार को भी मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह एक राहत की बात है। मेरठ में लगातार 42वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। लेकिन वहीं दूसरी इनदिनों सब्‍जियों के दामों में आग लगी हुई है। इसके चलते आम आदमी के जेब पर बोझ बढ़ गया है।

इस प्रकार रहे मेरठ में रेट

शनिवार को मेरठ में पेट्रो उत्‍पादों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। एक महीने से ऊपर का समय हो गया, पेट्रोल और डीजल के रेट स्‍थिर ही बने हुए हैं। गुरुवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.40 रुपये प्रति लीटर हैं। लेकिन इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सप्‍लाई रोक देने के कारण मेरठ में रिलायंस पेट्रोलियम के सभी पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।

42 दिन बाद भी नहीं बढ़े दाम

मेरठ में शनिवार को लगातार 42वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के स्‍थिर बने रहे। जून का महीना पेट्रो उत्‍पादों के मामलों में राहत लेकर आया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आमजन को केंद्र सरकार ने पेट्रो उत्‍पादों के दाम घटाकर बड़ी राहत दी थी। मेरठवासियों के लिए जून का महीना भी राहत लेकर आया। सरकार ने बीती 21 मई को पेट्रोल डीजल के दाम कम किए थे। पेट्रोल के दामों में 9.50 रुपये और डीजल के दामों में 7.25 रुपये प्रति लीटर बड़ी कटौती की गई थी।

मेरठ में ये हैं आज के रेट

गुरुवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.40 रुपये प्रति लीटर हैं। इस बीच पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से आम जन में खुशी की लहर है। हो भी क्यों न। केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणा से एक झटके में मेरठ वासियों की जेब पर प्रतिदिन 55 लाख रुपये का बोझ कम हो जाएगा। मेरठ वासियों के वाहन औसतन 3.15 करोड़ का पेट्रोल और 3.60 करोड़ का डीजल की खपत करते हैं।

इनदिनों पेट्रोल डीजल की किल्‍लत

आपको बता दें कि डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति ठप होने से जिले के रिलायंस पेट्रोलियम के सभी पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। नायरा के भी अधिकांश पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। एचपी के पेट्रोल पंप बड़ी संख्या में बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं जबकि इनके ही कुछ पंप ने सेवा बंद कर दी है। शहर में नायरा और एस्सार लिखे कुछ पंप अभी तेल होने की वजह से चल रहे हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वह भी जल्द ही बंद हो जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी