Meerut Coronavirus News Update: सहारनपुर में कोरोना से एक और मौत, मेरठ में छह पुलिसकर्मी समेत 49 संक्रमित

Meerut Coronavirus News मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना के बढ़ते आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। शहर में सोमवार को 49 नए संक्रमित केस सामने आए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 02:11 PM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: सहारनपुर में कोरोना से एक और मौत, मेरठ में छह पुलिसकर्मी समेत 49 संक्रमित
Meerut Coronavirus News Update: सहारनपुर में कोरोना से एक और मौत, मेरठ में छह पुलिसकर्मी समेत 49 संक्रमित

मेरठ, जेएनएन। Meerut Coronavirus News Update जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढऩे से प्रशासन की नींद उड़ गई है। सोमवार को छह पुलिसकर्मियों समेत 49 में संक्रमण मिला, जबकि एक मरीज की सुभारती में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में मरने वालों की संख्या 107 तक पहुंच चुकी है। वहीं मंगलवार को सहारनपुर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई।

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को 2888 सैंपल लिए गए। 2555 की जांच की गई, जिसमें 49 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 22 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 2324 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। साढ़े चार सौ से ज्यादा एक्टिव मामले बने हैं। तीन पुलिसकर्मी परतापुर के, जबकि दो आइजी कार्यालय के हैं। 69 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

उधर, मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या लगातार अस्सी से ज्यादा बनी हुई है। गंभीर मरीजों को रेमिडीसीवीर भी दी जा रही है, जबकि प्लाज्मा थेरेपी के लिए तीन निजी अस्पतालों से बातचीत की जा रही है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह में थेरेपी शुरू कर दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज ने ऐसे 209 लोगों की सूची जारी की है, जो दो माह पहले कोविड से ठीक होकर घर गए हैं। वे प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।

सहारनपुर में कोरोना से एक की मौत

सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित एक और युवक की मौत हो गई है। जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 31 पहुंच गया है। साथ ही दो और मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे है। बेवजह घर से निकलकर शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 बढ़ती कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है जिले में कोरोना से यह 31 वी मौत है। मेडिकल कॉलेज सूत्रों की मानें तो दो और कोरोना मरीजों की हाक्त बेहद चिंता जनक है, जिन्हें बचने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2195 पँहुच चुकी है। जनपद में एक्टिव केस 917 है।

chat bot
आपका साथी