Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना से पांच मौतों पर प्रशासन हैरान, 114 नए मरीज

कोरोनावायरस को अभी हल्‍के में लेना नासमझी होगी। भले ही संक्रमण की दर घटी तो लेकिन पूरी सावधानी बेहद जरूरी है। गुरुवार को इस वायरस से पांच मौतों ने प्रशासन को भी परेशानी में डाल दिया है। मेरठ में जिले में 114 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 08:30 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: मेरठ में कोरोना से पांच मौतों पर प्रशासन हैरान, 114 नए मरीज
मेरठ में कोरोना से गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोनावायरस का कहर अभी बरकरार है। मेरठ जिले में कोरोना की संक्रमण दर भले ही तीन फीसद से नीचे चल रही है, लेकिन गुरुवार को पांच मरीजों की मौत से प्रशासन की नींद उड़ गई। मरने वालों में तीन किला परीक्षितगढ़ के लोग, और एक-एक मवाना व रेलवे रोड निवासी हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को 4410 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 114 में कोरोना का वायरस मिला। 906 सैंपलों की रिपोर्ट वेटिंग रह गई है। 118 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 9238 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। उधर, 830 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 91 पहुंच गई, जबकि दो की मौत भी हुई है।

chat bot
आपका साथी