मुजफ्फरनगर में आश्रम से मुक्त कराए बच्चों का शुरू हुआ मेडिकल, बाल कल्याण समिति के समक्ष होंगे पेश Muzaffarnagar News

गौडिय मठ आश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों का मेडिकल करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम बच्चों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंची। सभी बच्चों का मेडिकल शुरू हो गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 12:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 12:49 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में आश्रम से मुक्त कराए बच्चों का शुरू हुआ मेडिकल, बाल कल्याण समिति के समक्ष होंगे पेश Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर में आश्रम से मुक्त कराए बच्चों का शुरू हुआ मेडिकल, बाल कल्याण समिति के समक्ष होंगे पेश Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मंगलवार को गौडिय मठ आश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों का मेडिकल करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम गुरुवार को बच्चों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंची। सभी बच्चों का मेडिकल शुरू हो गया है। मेडिकल के बाद बच्चों को रिपोर्ट के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

मठ संचालन रखेगा अपना पक्ष 

भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में गौड़ीय मठ आश्रम से मुक्त कराए गए त्रिपुरा और मिजोरम के दस बच्चों का गुरुवार को मेडिकल परीक्षण होगा। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। बच्चों ने मारपीट व शराब पिलाने समेत तमाम आरोप प्रबंधन पर लगाए हैं। मठ संचालन ने पूरे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दोपहर में पत्रकार वार्ता बुलाई है।

chat bot
आपका साथी