मवाना ब्लाक : 264 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए दूसरे दिन बिके 232 नामांकन फार्म

मवाना खंड विकास कार्यालय में ग्राम पंचायत सदस्यों के 264 रिक्त पदों के लिए 12 जून को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन 232 नामांकन फार्म खरीदे गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:31 PM (IST)
मवाना ब्लाक : 264 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए दूसरे दिन बिके 232 नामांकन फार्म
मवाना ब्लाक : 264 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए दूसरे दिन बिके 232 नामांकन फार्म

मेरठ, जेएनएन। मवाना खंड विकास कार्यालय में ग्राम पंचायत सदस्यों के 264 रिक्त पदों के लिए 12 जून को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन 232 नामांकन फार्म खरीदे गए।

मवाना ब्लाक में 47 ग्राम पंचायत हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में दो मई को 47 ग्राम प्रधान चुने गए थे। जबकि 615 ग्राम पंचायत सदस्यों के स्थान पर 351 चयनित हुए थे, जबकि 264 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त रह गए थे। इसी क्रम में गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी ध्रूण कुमार ने ब्लाक कार्यालय मवाना पहुंच ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव की अधिसूचना जारी कर नामांकन की तिथि 6 जून घोषित की। इसी दिन शाम को पांच बजे के बाद भरे गए नामांकन पत्रों की जांच होगी। सात जून को नाम वापसी तथा इसी दिन तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। उधर, 12 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा और 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लाक कार्यालय पर ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का काम चल रहा है। गुरुवार को दो नामांकन पत्र खरीदे गए थे। शुक्रवार को दूसरे दिन भी नामांकन फार्म बिक्री का कार्य सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चला, जिसमें 232 नामांकन फार्म खरीदे गए। बता दें कि ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव न होने के चलते ग्राम पंचायत की गतिविधियां ठप पड़ी हुई थीं।

chat bot
आपका साथी