मां शाकुंभरी विवि की परीक्षाएं आरंभ, पहली बार हो रहा परीक्षाओं का आयोजन, कुलपति ने किया निरीक्षण

मां शाकुंभरी विवि की यूजी व पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आंरभ हो गई। कुलपति ने किया निरीक्षण। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के केंद्रों का निरीक्षण पहले तीनों जिलों के 18 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 3785 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2022 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2022 12:57 PM (IST)
मां शाकुंभरी विवि की परीक्षाएं आरंभ, पहली बार हो रहा परीक्षाओं का आयोजन, कुलपति ने किया निरीक्षण
मां शाकुंभरी विवि सहारनपुर की परीक्षाएं आरंभ।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों में यूजी व पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आंरभ हो गई। तीनों जिलों के 18 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 3785 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। कुलपति और कुलसचिव ने कई परीक्षा केद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी केदों पर परीक्षाएं सुचारू मिली।सोमवार को विवि से संबद्ध सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के 18 केंद्रों पर परीक्षाएं आरंभ हुई।

विवि द्वारा पहली बार परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है, इससे पहले कालेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबंद्ध थे। मां शाकुंभरी विवि द्वारा तीनों जिलो में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच एस सिंह ने प्रथम पाली में मुजफ्फरनगर के तीन परीक्षा केंद्र डीएवी कालेज, एसडी कालेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कालेज के परीक्षा कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। कैमरे आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा। प्राचार्यों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को निर्देश दिए। कुलपति के साथ निरीक्षण दल में कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. भूपेंद्र कुमार भी रहे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य द्वारा सहारनपुर के परीक्षा केंद्रों एचआईटी कालेज रणखंडी, मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज आदि का निरीक्षण किया।

परीक्षा समन्वयक डा. चंद्रशेखर, डा. हरबीर सिह चौधरी भी निरीक्षण दौरान साथ रहे। विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए उड़ाका दल का नेतृत्व करते हुए डा. ब्रह्मपाल सिंह ने राजकीय महाविद्यालय नानौता, लाला किशन चंद्र राजकीय महाविद्यालय गंगोह एवं गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन का निरीक्षण किया।कुलसचिव ने बताया कि सभी केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी