मेरठ में आज से किसान सम्मान निधि के कागजातों में होगा संशोधन, इन चीजों को साथ लेकर पहुंचे

आज से मेरठ के सभी ब्लाकों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों के कागजातों में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडार में किसानों के कागजातों को लेकर उनकी सम्मान निधि संबंधी समस्याओं का निस्तारण होगा।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 08:45 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 08:45 AM (IST)
मेरठ में आज से किसान सम्मान निधि के कागजातों में होगा संशोधन, इन चीजों को साथ लेकर पहुंचे
आज से किसान सम्‍मान‍ निधि के कागजातों मे संशोधन ।

मेरठ, जेएनएन। आज से सभी ब्लाकों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों के कागजातों में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडार में किसानों के कागजातों को लेकर उनकी सम्मान निधि संबंधी समस्याओं का निस्तारण होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रहने वाले किसानों के लिए तीन दिवसीय किसान समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ऐसे किसान जिन्हें आधार कार्ड व पासबुक में त्रुटि होने के कारण सम्मान निधि का लाभ न मिला हो, वह अपने आधार कार्ड व पासबुक लेकर समस्या का समाधान करा सकते हैं। शासन ने इसके लिए प्रत्येक जनपद के सभी ब्लाकों में कृषि विभाग को तीन दिवसीय शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।

आधार कार्ड व पासबुक में होगा नाम का मिलान

उप कृषि निदेशक मेरठ ब्रजेश चंद ने बताया कि अपर मुख्य सचिव से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार संख्या गलत है या आधार कार्ड के अनुसार नाम में त्रुटि है। उन सभी किसानों के दोनों दस्तावेज मंगाकर उनका मिलान किया जाएगा। उसके बाद कागजातों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

सभी राजकीय कृषि बीज भंडार पर कर्मचारियों की तैनाती

उप कृषि निदेशक ब्रजेश चंद ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित होने वाले शिविर में कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार से शुरू होकर यह कार्यक्रम बुधवार तक चलेगा। इसके लिए शिविर में प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, सहायक विकास अधिकारी व सभी प्रावैधिक सहायक ग्रुप सी के उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएंगे। 

chat bot
आपका साथी