Coronavirus: तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंचा, सतर्कता बढ़ी Meerut News

मेरठ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंच गया। सोमवार को मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 17 सैंपलों की जांच की जिसमें छह मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 10:06 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 10:06 AM (IST)
Coronavirus: तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंचा, सतर्कता बढ़ी Meerut News
Coronavirus: तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंचा, सतर्कता बढ़ी Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus मेरठ में तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंच गया। सोमवार को मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 17 सैंपलों की जांच की, जिसमें छह मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इनमें चार महाराष्ट्र से आए मरीज के परिवार से हैं, वहीं दो अन्य संक्रमित मरीज शहर के अन्य स्थानों से हैं। मरीजों की संख्या के मामले में मेरठ अब नोएडा के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मेडिकल व सुभारती कालेज में भर्ती मरीजों की तबीयत सामान्य बनी हुई है।

अभी बढ़ सकती है मरीजों की संख्‍या

सीएमओ डा. राजकुमार ने माना कि मरीजों की संख्या अभी बढ़ सकती है। महाराष्ट्र से आकर शास्त्रीनगर में रुका मरीज सात दिनों तक लोगों को संक्रमित करता रहा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संक्रमित स्थानों की पड़ताल करते हुए पांच और संदिग्ध मरीजों को सुभारती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जिनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 310 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

स्वास्थ्य केंद्रों में स्क्रीनिंग शुरू

उधर, नगर के सभी 24 नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। विभाग का कहना है कि सभी मोहल्लों की पड़ताल के बाद ही वायरस की चेन तोड़ने में कामयाबी मिलेगी। महाराष्ट्र से अपनी सुसराल आए युवक में शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। शनिवार को उसकी पत्नी व तीन सालों में जबकि रविवार को इस युवक के संपर्क में आए आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब युवक के संपर्क में आए चार व दो अन्य में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

chat bot
आपका साथी