एडमिशन चाहिए तो ‘आधार’ जरूर बनवाइए, जानिए कहां-कहां पर बनवा सकते हैं Meerut News

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है। कैंट स्थित मुख्य डाकघर पर गुरुवार को फार्म लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 10:32 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 10:32 AM (IST)
एडमिशन चाहिए तो ‘आधार’ जरूर बनवाइए, जानिए कहां-कहां पर बनवा सकते हैं Meerut News
एडमिशन चाहिए तो ‘आधार’ जरूर बनवाइए, जानिए कहां-कहां पर बनवा सकते हैं Meerut News

मेरठ, जेएनएन। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है। कैंट स्थित मुख्य डाकघर पर गुरुवार को फार्म लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही। यही स्थिति आमतौर पर आजकल सभी आधार केंद्र के सीएससी सेंटर पर दिखाई पड़ रही है। ठिठुरती ठंड में अभिभावक फार्म भरकर आधार कार्ड बनवाने की जद्दोजहद में लगे रहे।

नए आवेदकों में तीस फीसद बच्‍चे

कैंट स्थित मुख्य डाकघर में दो सिस्टम लगे हुए हैं। केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंच रहे हैं। युवाओं व लोगों से ज्यादा आधार कार्ड केंद्र पर बच्चे अधिक पहुंच रहे हैं। आधार कार्ड बना रहे रेहान ने बताया कि नये आवेदकों में इस समय तीस प्रतिशत बच्चे शामिल हैं।

बैंक शाखाओं में बन रहा आधार

1 - एक्सिस बैंक, बाउंड्री रोड

2 - पीएनबी, रेलवे रोड

3 - इलाहबाद बैंक, माल रोड

4 - आंध्रा बैंक, गढ़ रोड

5 - बैंक ऑफ बड़ौदा, मंगल पांडे नगर

6 - बंधन बैंक, गढ़ रोड

7 - देना बैंक, बुढ़ाना गेट

8 - बैंक ऑफ इंडिया, खैरनगर

9 - सेंट्रल बैंक, जेल चुंगी

10- एचडीएफसी, प. कचहरी मार्ग

11- आइसीआइसीआइ, दिल्ली रोड

12- यूनियन बैंक, दिल्ली रोड

13- इंडियन बैंक, बेगम ब्रिज रोड

14- बैंक ऑफ महाराष्ट्र, थापरनगर

15- सिंडीकेट बैंक, मवाना

16- ओरियंटल बैंक, सेंट्रल मार्केट

17- पंजाब एंड सिंध बैंक, बेगम ब्रिज रोड

18- पीएनबी, गढ़ रोड

19- स्टेट बैंक, शास्त्रीनगर

20- यूको बैंक, बेगमबाग

21- विजया बैंक, गढ़ रोड

डाकघर में यहां बन रहे कार्ड

कैंट मुख्य डाकघर, शहर घंटाघर डाकघर तथा साकेत, बेगमबाग, बुढ़ाना गेट, कचहरी, थापरनगर, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, गांधी आश्रम, मेडिकल कॉलेज, परतापुर, बागपत गेट, जानी, सरधना, मोदीपुरम, सरूरपुर खुर्द, हस्तिनापुर, मोहिद्दीनपुर, दबथुवा व रोहटा स्थित डाकघर की शाखाओं में।

इनका कहना है

आजकल बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कैंट और शहर मुख्य डाकघर के अलावा पूरे जनपद में 18 पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है।

- पीडी रैगर, एसएसपी, पोस्ट आफिस, मेरठ 

chat bot
आपका साथी