मुजफ्फरनगर के खतौली में हाई वोल्टेज करंट से घरेलू उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान

high voltage current मुजफ्फरनगर के खतौली में हाई वोल्‍टेज करंट घर की लाइनों पर उतरने से लाखों का नुकसान हो गया। इसके कारण लोगों में दहशत भी है। पीड़ित लोगों ने एसडीओ को शिकायत देकर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 01:30 PM (IST)
मुजफ्फरनगर के खतौली में हाई वोल्टेज करंट से घरेलू उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर में घरों में करंट आने से लोगों में दहशत।

मुजफ्फरनगर,जागरण संवाददाता। high voltage current मुजफ्फरनगर के खतौली में मोहल्ला सद्दीकनगर में हाई वोल्टेज करंट घरेलू लाइन पर उतरने से अफरातफरी मच गई। कालोनी में लगभग 40 से अधिक विद्युत मीटर जलकर राख हो गए, जबकि घरेलू उपकरण भी फुंक गए। सभासद ने बिजलीघर पर फोन कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति क को बंद कराया। तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी। पीड़ित लोगों ने एसडीओ को शिकायत देकर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

ऐसे हुआ हादसा

मोहल्ला सद्दीकनगर में नई बस्ती के निकट से 11 हजार की विद्युत लाइन गुजर रही है। विगत रात्रि घरेलू लाइन पर 11 हजार की विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। इससे घरेलू लाइन 3 फेस में परिवर्तन हो गई। नतीजन, कालोनी में लगभग 40 से अधिक विद्युत मीटर जलकर राख हो गए। वही लोगों के घरेलू उपकरण फ्रिज टीवी स्टेबलाइजर समेत पानी के मोटर भी फुंक गए। घरों में करंट आने से लोगों में दहशत है।

लाखों का नुकसान

वार्ड के सभासद इकरामुद्दीन ने बुढ़ाना रोड स्थित बिजलीघर पर फोन कर कालोनी की विद्युत आपूर्ति को बंद कराया तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी, लेकिन तब तक कालोनी में लगभग ढाई से तीन लाख रुपये का नुकसान हो चुका था। पीड़ित लोगों ने एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता को शिकायत देकर विद्युत विभाग के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। वहीं विद्युत निगम के अधिकारियों ने कालोनी में टीम भेजकर जांच पड़ताल कराई। जिन उपभोक्ताओं के मीटर फुंके हैं उन्हें बदले जाने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी