घरेलू उपाय बना सकते हैं बेजान त्वचा को चमकदार, जानिए मेरठ की ब्यूटी एक्सपर्ट की राय

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा का ख्‍याल रखना जरूरी है। मेरठ में ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि यदि सर्दी के मौसम में छोटे-छोटे घरेलू उपाय कर लिए जाए तो आसानी से इस मौसम में त्वचा में निखार लाया जा सकता हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:00 AM (IST)
घरेलू उपाय बना सकते हैं बेजान त्वचा को चमकदार, जानिए मेरठ की ब्यूटी एक्सपर्ट की राय
आइए जानते हैं कि सर्दियों में त्‍वचा की देखभाल कैसे की जा सकती है।

मेरठ, जेएनएन। सर्दी के मौसम में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि सर्द हवाओं से त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में यदि त्वचा की ठीक से देखभाल न की जाए तो समय से पहले झुर्रियां और अन्य त्वचा रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि यदि सर्दी के मौसम में छोटे-छोटे घरेलू उपाय कर लिए जाए तो आसानी से इस मौसम में त्वचा में निखार लाया जा सकता हैं।

सर्दियों में त्वचा को सेहतमंद रखने के उपाय

- त्वचा को बेजान होने से बचाने के लिए रोज रात में विटामिन ई युक्त माश्चराइजर से तीन से चार मिनट तक मालिश करें।

- सर्दियों में अधिक तेज गर्म पानी से नहाने से भी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है, इसलिए जहां तक संभव हो सामान्य गर्म पानी से ही नहाए।

- सर्दी के मौसम में साबुन का प्रयोग भी कम से कम करें, और चेहरे और शरीर पर स्क्रब करना भी बंद कर दें।

- इस मौसम चेहरे को चमकदार बनाने के लिए दही में चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाए और सूखने पर गुनगुने पानी से धो दे। इससे त्वचा में चमक आ जाएगी।

- सर्दी में कम पानी पीने की वजह से भी त्वचा बेजान होने लगती है, इसलिए गुनगुना पानी जरूर पीए।

- नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए ही अच्छा नहीं है। बल्कि सर्दी में इससे चेहरे और शरीर की मालिश करना भी अच्छा रहता है।

- इसके अलावा घर से निकलते समय हमेशा स्कार्फ का प्रयोग करें। जिससे हवा के कारण त्वचा रुखी न हो जाए।

इनका कहना है

सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। यदि कुछ घरेलू उपाय किए जाए तो आसानी से चेहरे की चमक और शरीर का रूखापन दूर किया जा सकता है। इस मौसम में सबसे जरूरी है। एक अच्छे माश्चराइजर का प्रयोग करना। जिससे चेहरे और हाथ पैरों की त्वचा मुलायम बनी रहे। इसके अलावा छोटे-छोटे घरेलू नुस्खे अपनाकर भी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है।

- रूपसी बिंदल ब्यूटी एक्सपर्ट बी-ब्लांड सैलून दिल्ली रोड मेरठ 

chat bot
आपका साथी