खड़ौली में मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी, हिदू संगठनों में उबाल

हाईवे स्थित खड़ौली गांव के मंदिर के मुख्य गेट पर सालों से लगा लाउडस्पीकर चोरी हो गया। घटना से हिदू संगठनों में उबाल आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
खड़ौली में मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी, हिदू संगठनों में उबाल
खड़ौली में मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी, हिदू संगठनों में उबाल

मेरठ, जेएनएन। हाईवे स्थित खड़ौली गांव के मंदिर के मुख्य गेट पर सालों से लगा लाउडस्पीकर चोरी हो गया। घटना से हिदू संगठनों में उबाल आ गया। उन्होंने चोरी का आरोप मंदिर के पास ही रह रहे संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर वहां नया लाउडस्पीकर लगा दिया।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव के बाहरी छोर पर कश्यप समाज ने धर्म प्रेमियों संग मिलकर संयुक्त रूप से श्रीहनुमान मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर के मुख्य गेट पर लाउडस्पीकर लगा हुआ था, जिस पर सुबह-शाम आरती और भजन बजते थे। शुक्रवार को मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। शनिवार को इसका पता चलने पर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, डा. विजय कश्यप व हिदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। शोभापुर चौकी इंचार्ज सरजेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मंदिर के पास ही संप्रदाय विशेष के लोगों की बस्ती और उनका धार्मिक स्थल है। बताया कि दो दिन पूर्व संप्रदाय विशेष की एक महिला ने मंदिर परिसर पहुंचकर वहां पूजा कर रही महिलाओं से सुबह की नमाज के समय लाउडस्पीकर न बजाने की बात कही थी। उस समय दोनों पक्षों में हल्की कहासुनी भी हुई थी। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी