लड़की गायब, लव जिहाद बता हिंदू जागरण मंच ने शहर कोतवाली में काटा हंगामा

बुलंदशहर के एक मोहल्ले से गायब चल रही लड़की को लेकर हिंदू जागरण मंच ने शुक्रवार की दोपहर शहर कोतवाली में खूब हंगामा किया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 03:12 PM (IST)
लड़की गायब, लव जिहाद बता हिंदू जागरण मंच ने शहर कोतवाली में काटा हंगामा
हिंदू जागरण मंच ने बुलंदशहर कोतवाली में खूब हंगामा किया।

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से गायब चल रही लड़की को लेकर हिंदू जागरण मंच ने शुक्रवार की दोपहर शहर कोतवाली में खूब हंगामा किया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। एक युवक ने लड़की को हिंदू बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और पुलिस इस युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक लड़की बरामद नहीं हुई तो हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, महामंत्री शैलेंद्र परमार, संपर्क प्रमुख केपी सिंह, युवा यूनिट के अंकित परमार, अमित कुमार आदि लोग शहर कोतवाली में पहुंचे।

यह है मामला

मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति की 16 साल की बेटी दो सितंबर की शाम करीब छह बजे अपने घर से संदिग्ध हालत में लापता हो गई। लड़की का पिता थाने के चक्कर काटकर थक गया, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस को आरोपित युवक का नाम भी बता दिया गया, लेकिन 24 सितंबर में एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि थाने में उन्होंने नामजद तहरीर दी थी, लेकिन थाने में एक दारोगा ने तहरीर को बदलवा लिया और अज्ञात में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पीड़ित लड़की के परिजन आरोपित का नाम बता रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपित युवक दूसरे संप्रदाय का होने के कारण मामला तूल पकड़ सकता है। बावजूद इसके शहर कोतवाली पुलिस की इस मामले में लापरवाही सामने आ रही है। हालांकि एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। शुरू में लड़की के परिजनों ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया। यदि अब वह नाम बता रहे हैं तो आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी