साजो सामान के साथ ATM उखाड़ने पहुंचे थे, पकड़े गए; पुलिस को डेमो करके दिखाया Meerut News

रात में निकले थे ATM को उखाड़ने के लिए लेकिन वारदात करने से पहले ही पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा। एटीएम को कैसे काटा जाता है इसका बदमाशों ने डेमो भी करके दिखाया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 02:09 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 02:09 PM (IST)
साजो सामान के साथ ATM उखाड़ने पहुंचे थे, पकड़े गए; पुलिस को डेमो करके दिखाया Meerut News
साजो सामान के साथ ATM उखाड़ने पहुंचे थे, पकड़े गए; पुलिस को डेमो करके दिखाया Meerut News

मेरठ, जेएनएन। सरधना पुलिस ने गुरुवार की देर रात बिनौली रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम को उखाड़ते हुए चार बदमाशों को दबोचा। जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए। बदमाशों के कब्जे से एटीएम काटने के उपकरण और वैगनआर बरामद हुई हैं। शुक्रवार को कप्तान ऑफिस में हुए प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अजय साहनी ने यह जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि सरधना पुलिस ने गुरुवार की देर रात पौने दो बजे बिनौली रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम काटते हुए चार बदमाश दबोच लिया है।

हरियाणा में भी कर चुके हैं कोशिश

पकड़े गए बदमाश इकबाल, गुलफाम और सलाउद्दीन निवासी लोई थाना फुगाना मुजफ्फरनगर और शाहरुख निवासी बिजाना थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर है। जबकि इरफान निवासी खतौली समेत उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को एटीएम मशीन काटने का डेमो भी करके दिखाया। कप्तान ने बताया कि बदमाश 30 सितंबर को बागपत के दोघट स्थित ग्राम पुसार में केनरा बैंक का एटीएम काट चुके है। उससे पहले हरियाणा के करनाल में एटीएम मशीन उखाडऩे का प्रयास किया था, जिस वैगनआर कार को आरोपित चला रहे थे। उस पर भी आई-20 का नंबर डाला हुआ था। 

chat bot
आपका साथी