बागपत में करंट लगने से किसान की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग Baghpat News

बागपत जिले के छपरौली में सिलाना गांव निवासी किसान योगेंद्र मंगलवार सुबह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। यहां पर उनकी करंट लगने से मौत हो गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 01:20 PM (IST)
बागपत में करंट लगने से किसान की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग  Baghpat News
बागपत में करंट लगने से किसान की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग Baghpat News

बागपत, जेएनएन। बागपत जिले के छपरौली में सिलाना गांव निवासी किसान योगेंद्र मंगलवार सुबह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। जब वह चारा काट रहे थे तो सहारे के लिए उन्होंने पोल को सपोर्ट देने वाली तार को पकड़ लिया। इस तार में इसमें करंट उतरा हुआ था‌। करंट से मौके पर ही योगेंद्र कुमार( 40 वर्ष) पुत्र राम चंद्र की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाने पर मृतक के भाई राजेंद्र ने तहरीर देकर ऊर्जा निगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी