कोरोना का आयुर्वेद से इलाज कराने की मंजूरी पर जताई खुशी

राष्ट्रीय एकीकृत चिकित्सा संघ की जिला इकाई ने बुधवार को सरकार द्वारा आयुर्वेदिक इलाज को मंजूरी दिए पर हर्ष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:00 AM (IST)
कोरोना का आयुर्वेद से इलाज कराने की मंजूरी पर जताई खुशी
कोरोना का आयुर्वेद से इलाज कराने की मंजूरी पर जताई खुशी

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीय एकीकृत चिकित्सा संघ की जिला इकाई ने बुधवार को सरकार द्वारा आयुर्वेदिक इलाज को मंजूरी दिए पर हर्ष प्रकट किया। सरकार ने कहा है कि बिना लक्षण और मामूली लक्षण वाले मरीज आयुर्वेद और योग के जरिए कोरोना इलाज कर सकते हैं। एनआइएमए के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष डा. प्रेम प्रकाश शर्मा व सचिव डा. मिस्बाह उर्र रहमान का कहना है कि विभिन्न रिपोर्ट और आंकड़े बताते हैं कि आयुर्वेद औषधि जनमानस में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित में अत्यंत उपयोगी हैं। आइएमए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेदिक औषधि से उपचार में सफलता की प्रमाणिकता को लेकर उठाए गए सवाल व टिप्पणी का विरोध किया। यह गलत है। इस संबंध में उन्होंने सरकार को भी पत्र भेजा है।

chat bot
आपका साथी