मेरठ में दुकानदारों के विरोध के बीच प्रवर्तन दल ने जब्‍त की 18 किलो पॉलिथीन, कई को थमाया नोटिस Meerut News

प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर 18 किलो से ज्यादा पॉलिथीन जब्‍त की। इस दौरान कई स्‍थानों पर दुकानदारों ने इसका विरोध किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 03:36 PM (IST)
मेरठ में दुकानदारों के विरोध के बीच प्रवर्तन दल ने जब्‍त की 18 किलो पॉलिथीन, कई को थमाया नोटिस Meerut News
मेरठ में दुकानदारों के विरोध के बीच प्रवर्तन दल ने जब्‍त की 18 किलो पॉलिथीन, कई को थमाया नोटिस Meerut News

मेरठ, जेएनएन। प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर 18 किलो से ज्यादा पॉलिथीन जब्‍त की। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में टाउन हॉल पहुंची। सुबह 11 बजे स्वास्थ्य निरीक्षक ऋषि पाल के साथ पालिका बाजार, कोटला बाजार और घंटाघर में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया । अभियान के दौरान 250 से ज्यादा दुकानों की तलाशी लेकर 18 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्‍त की। एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों को नोटिस थमाया। उन्हें भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की चेतावनी दी।

कोटला बाजार में विरोध

कोटला बाजार में एक दुकान पर रखे 500 से ज्यादा प्लास्टिक ग्लास व दो दर्जन से ज्यादा थर्माकोल की प्लेट को टीम ने जब्‍त कर लिया। कोटला बाजार के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने व्यापार चौपट करने की बात कहकर विरोध पर उतर आए । काफी दुकानदार इकट्ठा हो गए। बाद में शासनादेश का हवाला टीम ने दिया तो व्यापारी शांत हुए।

यह टीम मौजूद रही

अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, जगबीर सिंह, हवलदार अनिल, सुनील, जितेंद्र रूपेश, मुनेंद्र, सनोज व नेगी आदि लोग शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी