कोल्‍हू पर बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम कराएगा मुखबिरी, यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत Meerut News

कोल्‍हू पर बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा निगम अब गंभीर रूप अपनाएगा। प्रबंध निदेशक ने बैठक में विभिन्‍न बिंदुओं पर समीक्षा की और मुखबिरी कराने का फैसला लिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 01:06 PM (IST)
कोल्‍हू पर बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम कराएगा मुखबिरी, यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत Meerut News
कोल्‍हू पर बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम कराएगा मुखबिरी, यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत Meerut News

मेरठ, जेएनएन। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में ऊर्जा भवन में बैठक आयोजित हुई, जिसमें वाणिज्यिक बिंदुओ पर समीक्षा की गई। ऊर्जा निगम की नजर अब बिजली चोरी से चलने वाले कोल्हू पर है। इसके लिए वह मुखबिरी कराएगा। प्रबंध निदेशक ने केन क्रेशर/कोल्हू के संयोजनों को विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रवर्तन दल की संयुक्त विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए।

कृषक उपभोक्ताओं से अपील

इस संबंध में सभी कृषक उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे खण्ड -उपकेन्द्रों पर विशेष कैम्पों में अथवा संबंधित अधिशासी अभियंता वितरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर केन क्रेशर, कोल्हू के संयोजन प्राप्त कर ले। उपभोक्ता केन क्रेशर, कोल्हू विद्युत चोरी से संबंधित सूचना मोबाइल नंबर 9193330020, हेल्पलाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री 1800-180-3002 पर और विभाग के ट्वीटर हैण्डल@mdpvvnl पर दर्ज करा सकते हैं।

गोपनीय रखा जाएगा नाम

अधिकारियों का कहना है कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। वहीं, विद्युत वितरण खण्डों द्वारा जारी किए गए रिकवरी सर्टिफिकेटों के सापेक्ष वसूली के प्रति उदासीनता बरते जाने पर एमडी ने नाराजगी जताई। बकाएदारों के संयोजन काटने तथा तहसील को मांग पत्र (आरसी) भेजकर बकाया वसूली करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि राजस्व वसूली में तेजी लाई जा सके। बैठक में मुख्य अभियंता मेरठ,गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद एवं बिलिंग एजेन्सी मेसर्स फ्लूऐंटग्रिड लिमिटेड, मेसर्स इन्वेंटिव लिमिटेड,, मेसर्स साई कम्प्यूटर्स लिमिटेड एवं डिस्कॉम मुख्यालय के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 

chat bot
आपका साथी