कर्मचारी भविष्य निधि संगठन : लॉकडाउन में 22 हजार कर्मियों को 56.72 करोड़ का भुगतान Meerut News

लॉकडाउन अवधि में जागृति विहार स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय ने 56.72 करोड़ रुपये का भुगतान विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मचारियों को किया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 12:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 12:38 PM (IST)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन : लॉकडाउन में 22 हजार कर्मियों को 56.72 करोड़ का भुगतान Meerut News
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन : लॉकडाउन में 22 हजार कर्मियों को 56.72 करोड़ का भुगतान Meerut News

मेरठ, जेएनएन। लॉकडाउन अवधि में जागृति विहार स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय ने 56.72 करोड़ रुपये का भुगतान विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मचारियों को किया है। लॉकडाउन के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने भविष्य निधि सदस्यों एवं पेंशनधारकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के बाबत निर्देश जारी किए थे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय ने लॉकडाउन अवधि में कुल 22,467 दावों का निस्तारण किया। उनको 56,72,24,545 की धनराशि का भुगतान किया। जिसमें 12,681 दावे कोविड-19 के तहत किए गए, जिन्हें 24,85,54,518 की राशि का भुगतान किया गया।

आधार लिंक जरूरी है

लॉकडाउन अवधि के दौरान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र प्रतिष्ठानों को मार्च-2020 के लिए 3,20,95,990 एवं अप्रैल माह के लिए 3,02,30,308 राशि का लाभ प्रदान किया गया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मो. शारिक ने बताया कि 1377 प्रतिष्ठानों द्वारा 6779 भविष्य निधि सदस्यों के आधार लिंक न कराए जाने के कारण पात्र नियोक्ता यह लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि इनका आधार लिंक करके लाभ प्राप्त कर लें।

कोरोना से बचाव के लिए यह की व्यवस्था

सभी पेंशनधारक अपने जीवन प्रमाण पत्र संबंधित बैंक से प्रमाणित कराकर अपने आधार, पीपीओ संख्या एवं बैंक पासबुक की प्रमाणित प्रति (स्वयं एवं बैंक) से कराकर डाक से ही कार्यालय को भेज सकते हैं। कार्यालय में केवल 31 दिसंबर-13 तक नौकरी छोडऩे वाले भविष्य निधि सदस्यों के दावा प्रपत्र ही आफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। यह केवल डाक से भेजे जाएंगे। इसके बाद नौकरी छोडऩे वाले सभी भविष्य निधि सदस्यों के सभी प्रकार के दावा प्रपत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

प्रार्थना पत्र ऑनलाइन ही

सभी भविष्य निधि अंशदाता नाम संशोधन व जन्म तिथि में परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र ऑनलाइन ही करेंगे। केवल पिता के नाम एवं कार्यभार ग्रहण करने व छोडऩे की तिथि संबंधी प्रार्थना पत्र नियोक्ता से प्रमाणित एवं स्वयं हस्ताक्षरित करके डाक अथवा ई-मेल से भेज सकते हैं। साथ ही सभी भविष्य निधि अंशदाता अपना केवाइसी अपडेशन नियोक्ता द्वारा आवश्यक रूप से पूरा करा लें। 

chat bot
आपका साथी