तीस साल में पहली महिला आइएमए अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेरठ चैप्‍टर की चुनी गई नई कार्यकारणी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेरठ चैप्‍टर की नई कार्यकारणी में 30 साल में पहली बार डा. रेनू भगत के रूप में कोई महिला आइएमए अध्यक्ष बनी है। सचिव पद पर डा. अनुपमा सिरोही चुनी गईं। उपाध्यक्ष डा. नवनीत अग्रवाल होंगे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:15 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:53 PM (IST)
तीस साल में पहली महिला आइएमए अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेरठ चैप्‍टर की चुनी गई नई कार्यकारणी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेरठ चैप्‍टर की अध्यक्ष डा. रेनू भगत

मेरठ, जागरण संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेरठ चैप्‍टर की नई कार्यकारणी चुन ली गई। 30 साल में पहली बार डा. रेनू भगत के रूप में कोई महिला आइएमए अध्यक्ष बनी है, जबकि सचिव पद पर डा. अनुपमा सिरोही चुनी गईं। उपाध्यक्ष डा. नवनीत अग्रवाल होंगे। सभी नाम निर्विरोध चुने गए हैं। 39 लोगों की कार्यकारिणी बुधवार को आइएमए हाल में बैठक करेगी।

तीन दिन से चल रहा था नामांकन

चुनाव अधिकारी डा. एनके शर्मा बनाए गए थे। तीन दिन पहले से नामांकन चल रहा था। मंगलवार दोपहर दो बजे नामांकन समाप्त हुआ, और दावेदारों की स्क्रूटनी की गई। डा. नवनीत अग्रवाल और डा. रेनू भगत अध्यक्ष की दौड़ में थे, लेकिन वरिष्ठ डाक्टरों ने डा. नवनीत को उपाध्यक्ष पद के लिए राजी कर लिया। हालांकि इस बीच कुछ डाक्टरों ने आइएमए हाल में चस्पा लिस्ट को कई ग्रुपों में वायरल कर अडंगा भी लगाया, लेकिन अंत में नामों पर सहमति बन गई। बुधवार को निवर्तमान अध्यक्ष डा. अनिल कपूर ने सभी पदाधिकारियों को बुलाया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. रेनू भगत ने बताया कि अक्टूबर के अंत तक पदभार ग्रहण करेंगी।

वित्त सचिव के पद पर डा. मनीष अग्रवाल, सोशल सेक्रेटरी पद पर डा. अमित अग्रवाल, साइंटिफिक सेक्रेटरी पद पर डा. मोनिका तोमर बनाई गई हैं। आइएमए ब्लड बैंक के सात एक्जीक्यूटिव मेंबर होंगे।

81 बैच की एमबीबीएस हैं डा. रेनू भगत

डा. रेनू भगत एलएलआरएम से 1981 बैच की एमबीबीएस हैं। उन्होंने 1990 में पीजी पूरा किया। वो जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। डा. रेनू के पति डा. रवि भगत आथरेपेडिक सर्जन हैं। उधर, सचिव बनीं डा. अनुपमा भी जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

chat bot
आपका साथी