मुजफ्फरनगर में दवा एजेंसी से डेढ़ लाख की लूट करने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर में मंगलवार को महावीर चौक स्थित एक दवा व्यापारी की एजेंसी में घुसकर डेढ़ लाख से अधिक रुपए लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:54 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में दवा एजेंसी से डेढ़ लाख की लूट करने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर में दवा एजेंसी से डेढ़ लाख की लूट करने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मंगलवार को महावीर चौक स्थित एक दवा व्यापारी की एजेंसी में घुसकर डेढ़ लाख से अधिक रुपए लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। बदमाश से लूटी गई रकम में से एक लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की गई। गुरुवार को सुबह बजे थाना सिविल लाइन पुलिस ने बझेडी फाटक के पास से मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है।

यह मिला बदमाश के पास से

पुलिस मुठभेड़ में थाना सिविल लाइन के आरक्षी इसरार भी घायल हो गए। घायल आरक्षी व अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। दबोचा गया बदमाश जौनी उर्फ शुभम पुत्र राकेश निवासी सुनहटी खडखडी थाना गांगलहेडी जनपद सहारनपुर है। बदमाश से एक बिना नंबर की मोटर साइकिल, एक तमंचा मय चार जिन्दा कारतूस, चार खोखा कारतूस 315 बोर, एक लाख 30 हजार रूपये नकद बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन डीके त्यागी का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है जिस पर चोरी, लूट जैसी संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग दर्ज है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी