Hotspot Green Zone In Meerut: 20 नए मरीजों के मिलने के बाद शहर में अब चार नए हॉटस्पॉट, 14 मोहल्ले ग्रीन जोन में आए

रविवार को शहर के तीन नए मोहल्लों और एक गांव में संक्रमण पहुंच गया। रिपोर्ट के मुताबिक पुराने शहर का मोहल्ला मोरीपाड़ा सेक्टर 4 शिवकुंज चकबंदी रोड बेगम बाग में नए मरीज मिले।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 02:13 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 02:13 PM (IST)
Hotspot Green Zone In Meerut: 20 नए मरीजों के मिलने के बाद शहर में अब चार नए हॉटस्पॉट, 14 मोहल्ले ग्रीन जोन में आए
Hotspot Green Zone In Meerut: 20 नए मरीजों के मिलने के बाद शहर में अब चार नए हॉटस्पॉट, 14 मोहल्ले ग्रीन जोन में आए

मेरठ, जेएनएन। रविवार को मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीज मिले। इनमें से बड़ी संख्या ऐसे लोगों की रही जो पहले से संक्रमित लोगों के परिवार अथवा संपर्क वाले हैं। लेकिन, रविवार को शहर के तीन नए मोहल्लों और एक गांव में संक्रमण पहुंच गया। रिपोर्ट के मुताबिक पुराने शहर का मोहल्ला मोरीपाड़ा, सेक्टर 4 शिवकुंज चकबंदी रोड बेगम बाग में नए मरीज मिले।

जलीकोठी में कोठी अथानस में मरीज मिला, जिसके बाद यह इलाका एक बार फिर से हॉटस्पॉट बनेगा। वहीं सरधना का छबड़िया गांव भी कोरोना संक्रमण की सूची में शामिल हो गया। इन सभी स्थानों को सील की कार्रवाई रविवार रात से ही शुरू कर दी गई थी। वहीं सीएमओ की संस्तुति पर डीएम अनिल ढींगरा ने रविवार को शहर के 14 मोहल्ले और गांवों को ग्रीन जोन घोषित करके वहां लगी सील को हटवा दिया।

14 दिन में कोरोना संक्रमण का नया मामला न मिलने पर सीएमओ डा. राजकुमार ने जागृति विहार सेक्टर 9, मुल्तान नगर, वाल्मीकि बस्ती, प्रेमनगर, पूर्वा ताहिर हुसैन मंदिर वाली गली, प्रहलादनगर, मकान नंबर 555 मंजूर नगर, 165 ईश्वरपुरी निकट फूलमंडी, अंसारपुरा, सरायकाजी, चैपल स्ट्रीट, गांव निलोहा मवाना, गांव खरदौनी रजपुरा तथा गांव सैदपुर हस्तिनापुर को ग्रीन जोन घोषित करने की संस्तुति की थी।

chat bot
आपका साथी