इंग्लैंड से मेरठ आए चार नए यात्रियों की कोरोना जाच

कोरोना के स्ट्रेन-2 को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है। ब्रिटेन से मेरठ आने वाले चार यात्री पाजिटिव मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 09:00 AM (IST)
इंग्लैंड से मेरठ आए चार नए यात्रियों की कोरोना जाच
इंग्लैंड से मेरठ आए चार नए यात्रियों की कोरोना जाच

मेरठ, जेएनएन। कोरोना के स्ट्रेन-2 को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है। ब्रिटेन से मेरठ आने वाले चार यात्री पाजिटिव मिल चुके हैं, वहीं रविवार को चार अन्य यात्रियों का सैंपल जाच के लिए भेजा गया है। हालाकि अब तक किसी मरीज में ब्रिटेन के स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि विदेश से करीब सौ लोगों के आने की रिपोर्ट मिली है। ब्रिटेन से आने वाले 85 में से 44 की जाच हो चुकी है। अन्य माहभर पहले आए थे, ऐसे में संक्रमण की गुंजाइश नहीं है। रविवार को चार और लोगों का सैंपल जाच के लिए मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलाजी लैब भेजा गया है। रिपोर्ट पाजिटिव आई तो जीनोम सिक्वेंसिंग की जाच के लिए सैंपल एनआइवी पुणे या नई दिल्ली की लैब में भेजा जाएगा।

ये हैं विदेश से आने वालों की तस्वीर

-90 विदेशी यात्रियों की सूची प्रदेश से मेरठ भेजी गई

-52 यात्री आठ दिसंबर के बाद मेरठ आए हैं

-इसमें 37 का सैंपल लिया गया। 14 दूसरे जिलों के थे। एक वापस लौट गया

-38 यात्री विदेश से 25 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच आए

-इसमें 37 सैंपलों की जाच हुई। चार संक्रमित पाए गए

-105 लोग यात्रियों के संपर्क में आए हैं

-96 होम क्वारंटाइन। नौ पाजिटिव मिले हैं

-सभी को आइवरमेक्टिन दे दी गई है। कोरोना के 66 नए मरीज मिले : जिले में कोरोना का आकड़ा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। 4582 सैंपलों में 66 में संक्रमण मिला। 884 सैंपल वेटिंग में रखे गए हैं, जबकि 77 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि काटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई गई है। विदेश से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। उनके संपर्क में आने वाले सौ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उधर, मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है।

chat bot
आपका साथी