जनसंपर्क के पहले दिन कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना पर मुकदमा, बिना अनुमति किये ये काम

UP Assembly Election 2022 कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम के जनसंपर्क अभियान के प्रथम दिन ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया। अर्चना मेरठ से गाड़ियों के काफिले के साथ मवाना गणेशपुर होते हुए हस्तिनापुर पहुंचीं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:14 PM (IST)
जनसंपर्क के पहले दिन कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना पर मुकदमा, बिना अनुमति किये ये काम
मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम पर मुकदमा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम के जनसंपर्क अभियान के प्रथम दिन ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया। अर्चना मेरठ से गाड़ियों के काफिले के साथ मवाना, गणेशपुर होते हुए हस्तिनापुर पहुंचीं, जहां उन्होंने आंबेडकर बाजार स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात पांडेश्वर महादेव मंदिर व जयंती माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। लतीफपुर व किशनपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। थाना प्रभारी दिनेश सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम पर बिना अनुमति के भीड़ एकत्र करना, रोड शो निकालना, कोविड अधिनियमों के उल्लंघन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बनना चाहती थीं पत्रकार, बन गईं माडल और अभिनेत्री

1995 में जन्मीं अर्चना गौतम मूल रूप से मेरठ जिले के गांव नंगला हरेरू की निवासी हैं। यह गांव हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। उनकी शिक्षा मेरठ में ही हुई है। अर्चना गौतम पहले पत्रकार बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने मेरठ के आइआइएमटी से पत्रकारिता और जनसंचार में डिग्री हासिल की। हालांकि इसके बाद उनका रुख ग्लैमर वर्ल्ड की ओर हो गया। उन्होंने वर्ष 2014 में मिस यूपी का खिताब जीता और मॉडलिंग शुरू की। वर्ष 2018 में मलेशिया में आयोजित मिस कॉस्मो वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने में उन्हें सफलता मिली। वह मिस बिकीनी 2018 इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं।

"आ रही हूं मैं" लिखकर लगवाए थे पोस्टर

कांग्रेस का टिकट घोषित होने से कई दिन पूर्व ही अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में "आ रही हूं मैं" अर्चना गौतम (अभिनेत्री) लिखे पोस्टर चस्पा करा दिए थे। उन पर पार्टी आदि का कोई नाम नहीं लिखा था। अधिकांश लोगों को उनका टिकट होने के बाद इन पोस्टरों का मतलब समझ आया है।

यह भी पढ़ें: उत्‍तरप्रदेश की एक ऐसी विधानसभा सीट, आंकड़े गवाह कि यहां से जो जीता, उसी की पार्टी की बनी सरकार 

यह भी पढ़ें: जानें हस्तिनापुर से कांग्रेस प्रत्‍याशी अर्चना गौतम ने क्‍यों दिया प्रियंका चोपड़ा और हरनाज संधू का उदाहरण


chat bot
आपका साथी