एडीएम सिटी व डीएम कार्यालय समेत कलक्ट्रेट परिसर को किया सैनिटाइज, कर्मचारियों की हुई कोरोना जांच

एडीएम सिटी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मंगलवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को दोपहर नगर निगम की टीम कलक्ट्रेट पहुंची।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 05:58 PM (IST)
एडीएम सिटी व डीएम कार्यालय समेत कलक्ट्रेट परिसर को किया सैनिटाइज, कर्मचारियों की हुई कोरोना जांच
एडीएम सिटी व डीएम कार्यालय समेत कलक्ट्रेट परिसर को किया सैनिटाइज, कर्मचारियों की हुई कोरोना जांच

मेरठ, जेएनएन। एडीएम सिटी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मंगलवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को दोपहर नगर निगम की टीम कलक्ट्रेट पहुंची। टीम ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सबसे पहले एडीएम सिटी कार्यालय को सैनिटाइज किया। इसके बाद पूरे कलक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज किया गया। 

साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में खड़ी सभी गाड़ियों व वाहनों आदि को भी टीम ने सैनिटाइज किया। इसके साथ ही टीम ने डीएम कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों को भी सैनिटाइज किया।

दोपहर को मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस में मेडिकल टीम भी पहुंची। मेडिकल टीम ने एडीएम सिटी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की। इसके साथ ही अन्य सभी कार्यालयों के कर्मचारियों की भी कोरोना जांच भी की जा रही है। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा समेत अन्य कर्मचारियों की टीम ने शाम तक जांच कर ली है, जो कर्मचारी आज रह जाएंगे टीम बुधवार को भी उनकी जांच करेगी।

उधर, एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कलक्ट्रेट के सभी कार्यालय मंगलवार को यथावत खुले। जबकि एडीएम सिटी कार्यालय के बराबर में एटीएम फोर्थ का कार्यालय बंद रहा। बाकी कार्यालयों में सामान्य की तरह कामकाज हुआ।

chat bot
आपका साथी