वीडियो काफ्रेंसिंग से आज मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे और विकास योजनाओं का हाल जानेंगे सीएम योगी

शुक्रवार की शाम को सीएम योगी वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों के साथ-साथ मेरठ में कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियंत्रण को किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंंगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 01:10 PM (IST)
वीडियो काफ्रेंसिंग से आज मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे और विकास योजनाओं का हाल जानेंगे सीएम योगी
वीडियो काफ्रेंसिंग से आज मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे और विकास योजनाओं का हाल जानेंगे सीएम योगी

मेरठ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का हाल जानेंगे। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी आला अधिकारियों से जानकारी लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री मंडल के साथ ही जिलों की भी समीक्षा करेंगे। उधर, समीक्षा बैठक के चलते गुरुवार को दिनभर कमिश्नरी, कलक्टे्रट व विकास भवन में तैयारी चलती रही।

जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे

मुख्यमंत्री शुक्रवार को शाम छह बजे से एनआइसी में वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इनमें मुख्य रूप से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे, मेरठ बुलंदशहर हाईवे व गंगा एक्सप्रेस-वे की समीक्षा के साथ अन्य विकास कार्यों की समीक्षा होगी। बैठक में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। डीएम के. बालाजी का कहना है कि मुख्यमंत्री एक्सप्रेस-वे व विकास कार्यों समेत विभिन्न बिंदुओं पर यह समीक्षा करेंगे।

मंडल स्तर पर यह होंगे समीक्षा के बिंदु

मंडलीय समीक्षा के लिए मुख्य रूप से 50 करोड़ की लागत की परियोजना, स्मार्ट सिटी व अमृत योजना (जहां लागू हो), गन्ना मूल्य भुगतान, एक्सप्रेस वे (जहां लागू हो), खाद की उपलब्धता व कोविड़ नियंत्रण की स्थिति समेत अन्य बिंदु शामिल है।

जिला स्तर पर इन बिंदुओं की होगी समीक्षा

जिला स्तर पर 10 से 50 करोड़ के मध्य लागत की परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, सड़कों का निर्माण व रखरखाव, घर-घर नल योजना, सांसद व विधायक निधि, मनरेगा, कर करेत्तर राजस्व, स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य बिंदु शामिल है।

chat bot
आपका साथी