चिकित्सक पर अश्लील भाषा के इस्‍तेमाल का आरोप, मुकदमा दर्ज Meerut News

अस्‍पताल में कार्यरत एक महिला सुपरवाइजर ने डॉक्‍टर के खिलाफ अश्लील भाषा के इस्तेमाल छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 01:31 PM (IST)
चिकित्सक पर अश्लील भाषा के इस्‍तेमाल का आरोप, मुकदमा दर्ज Meerut News
चिकित्सक पर अश्लील भाषा के इस्‍तेमाल का आरोप, मुकदमा दर्ज Meerut News

मेरठ, जेएनएन। शहर के नामचीन डाक्टर मलय शर्मा के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया है। उन पर महिला सुपरवाइजर ने अश्लील भाषा के इस्तेमाल, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

दो साल से परेशान करने का आरोप

मंगलवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अस्पताल की महिला सुपरवाइजर ने नामचीन डाक्टर मलय शर्मा और कर्मचारी गगन सोम पर बदनीयती से देखने और अश्लील भाषा बोलने का आरोप लगाया है। महिला का यहां तक आरोप है कि पिछले दो साल से डाक्टर उसे परेशान कर रहे हैं। मंगलवार को भी डाक्टर ने गगन सोम को उसे कैंटीन में बुलाने के लिए भेजा। डाक्टर की बदनीयत को भांपकर वहां नहीं गई। डाक्टर ने अश्लील भाषा का भी प्रयोग किया।

पुलिस को दी वीडियो फुटेज

सिविल लाइन इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दकी ने बताया कि महिला सुपरवाइजर की तहरीर पर डाक्टर और कर्मचारी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला ने वीडियो फुटेज दी है, जिसमें डाक्टर की धमकाने की आवाज सुनाई दे रही है। पीड़िता दावा कर रही है कि उसके पास अन्य वीडियो भी हैं।

डाक्‍टर बोले, मोहरा बनाया है महिला को

इधर, डॉक्टर मलय शर्मा का कहना है कि छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। दो निदेशकों की लड़ाई में महिला को मोहरा बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। एक निदेशक अपनी भड़ास निकालने के लिए विवाद को दोबारा शुरू कर रहे हैं। अस्पताल में काम करने वाले मैनेजर मिस्टर अहमद के बारे में जानकारी मिली है कि सरकारी नौकरी के साथ-साथ अस्पताल में भी काम कर रहे हैं।

आरोपों को बताया फर्जी

आयोग द्वारा जानकारी मिलने पर निदेशक की तरफ से अहमद को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है। अहमद ही इस पूरे षड़यंत्र का मुख्य किरदार है। गगन सोम का कहना है कि महिला सुपरवाइजर पहले भी नौचंदी में एक पुजारी पर आरोप लगा चुकी है, उस मामले में भी झूठ सामने आया था। इसबार भी हमारे ऊपर फर्जी आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। अहमद से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

chat bot
आपका साथी