बिना स्वच्छता के बेहतर जिंदगी की उम्मीद नहीं कर सकते

दैनिक जागरण के महाअभियान 'स्वच्छता ही सेवा' में शहर की सबसे पुरानी डिफेंस कालोनी के सोसायटी कार्यालय में एक वार्ड और सोसायटी ़में चला अभियान।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:00 PM (IST)
बिना स्वच्छता के बेहतर जिंदगी की उम्मीद नहीं कर सकते
बिना स्वच्छता के बेहतर जिंदगी की उम्मीद नहीं कर सकते

मेरठ: दैनिक जागरण के महाअभियान 'स्वच्छता ही सेवा' के चौथे दिन मंगलवार को शहर की सबसे पुरानी डिफेंस कालोनी के सोसायटी कार्यालय में एक वार्ड और सोसायटी के कुल चार सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कालोनी वासियों की भारी भीड़ मौजूद रही।

दो अक्टूबर तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत मंगलवार को दैनिक जागरण की ओर से मंगलवार को डिफेंस कालोनी के सोसायटी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त अली हसन कर्नी, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने स्वच्छता के सिपाहियों को सम्मानित किया। अभियान में वार्ड-20 और सोसायटी के दो दो सफाई कर्मियों समेत कुल चार स्वच्छता के सिपाहियों का सम्मान किया गया। इनको माला और शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सभी स्वच्छता के सिपाहियों का चयन क्षेत्रीय जनता की सलाह से क्षेत्रीय पार्षदों और सफाई निरीक्षकों द्वारा किया गया। दैनिक जागरण के सीनियर डीएनई दिनेश दिनकर ने लोगों से जानकारियां साझा कीं।

खुद लेनी पड़ेगी जिम्मेदारी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हमारे शरीर से लेकर जहां हम रहते हैं। उठते-बैठते हैं। जहां सासे ले रहे हैं। हर जगह जरूरी है। बिना स्वच्छता के बेहतर जिंदगी की उम्मीद नहीं कर सकते। अच्छा और खुशहाल जीवन जीना है तो घर और आसपास का वातावरण स्वच्छंद बनाना पड़ेगा। यह कोई दूसरा व्यक्ति नहीं करेगा। खुद जिम्मेदारी लेनी होगी। हमारी आदत है कि अपने घर के सामने सफाई देखना पसंद करते हैं लेकिन दूसरे के घर के सामने कचरा पड़ा है तो हमें तकलीफ नहीं होती है। हमें खुद के साथ औरों को भी स्वच्छता के लिए आगे कदम बढ़ाने के लिए तैयार करना होगा। इस अवसर पर डिफेंस कालोनी सोसायटी के राजकुमार अग्रवाल, सोसायटी के सुपरवाइजर हुकुम सिंह, नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर सुनील हांडा और सावंत मौजूद रहे। इन स्वच्छता सिपाहियों का हुआ सम्मान

1.सोनू, वार्ड-20

2.अर्जुन, वार्ड-20

3.विनोद , डिफेंस कालोनी सोसायटी

4.भल्लू, डिफेंस कालोनी सोसायटी

chat bot
आपका साथी