पीके के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे Meerut News

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर व्यापारी एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:21 PM (IST)
पीके के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे Meerut News
पीके के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे Meerut News

मेरठ, जेएनएन। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने शनिवार को मुल्तान नगर में एक बच्चे के अभिभावक से मारपीट की थी। इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर व्यापारी एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कार्यवाही नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

यह है मामला

क्रिकेटर प्रवीण कुमार मुल्तान नगर में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले व्यापारी दीपक शर्मा अपने बेटे को स्कूल की गाड़ी से उतार रहे थे। इसी बीच प्रवीण कुमार गाड़ी से आ रहे थे। सड़क पर बच्चों को उतारने को लेकर रास्ता जाम हो गया था, जिस पर प्रवीण कुमार की दीपक शर्मा से कहासुनी हो गई। दीपक शर्मा का आरोप है कि प्रवीण कुमार नशे में धुत थे उन्होंने गाड़ी से उतरकर पहले गाली गलौज की उसके बाद मारपीट शुरू कर दी थी। अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर रविवार दोपहर को बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र कुकर टीपी नगर थाने पहुंचे और क्रिकेटर प्रवीण कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेताया यदि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी