दिल दहला देने वाली घटना : बिजनौर में दो मासूमों का गला घोंटकर मां ने फांसी से लटककर दे दी जान

बिजनौर में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्‍चों का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। फिर फांसी पर लटकर खुद भी जान दे दी। मौके पर बड़े अधिकारी कर जांच कर रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:30 PM (IST)
दिल दहला देने वाली घटना : बिजनौर में दो मासूमों का गला घोंटकर मां ने फांसी से लटककर दे दी जान
दिल दहला देने वाली घटना : बिजनौर में दो मासूमों का गला घोंटकर मां ने फांसी से लटककर दे दी जान

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद क्षेत्र के गांव सौपुरी में शुक्रवार शाम एक मां ने अपने दो मासूम बेटों को गला घोटकर मार डाला और खुद भी फांसी पर लटककर जान दे दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना का कारण गरीबी और गृहक्लेश माना जा रहा है। गांव के कुछ का कहना है कि गरीबी के कारण ही महिला ने ये कदम उठाया है। साथ दुसरे लोगों का कहना है कि महिला ने गृह कलेश के कारण जान दी है। 

पति जब घर आया तो बिस्‍तर पर पड़ी थी लाश 

गांव सौपुरी निवासी पप्पू मजदूरी करता है। उसके परिवार में पत्नी लक्ष्मी और दो बच्चे आठ वर्षीय अभिनव एवं छह वर्षीय आदित्य थे। पप्पू ने पुलिस को बताया कि वह रोजमर्रा की तरह शुक्रवार सुबह मजदूरी करने गया था। शाम छह बजे जब घर लौटा तो पुत्र अभिनव और आदित्य बिस्तर पर मृत पड़े थे और पत्नी लक्ष्मी का शव फंदे पर लटका था। पुत्र आदित्य की सांस चलने की उम्मीद के साथ उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी।

अधिकारी कर रहे जांच 

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, एसडीएम संगीता एवं सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। घटना के पीछे यह बात सामने आ रही है कि गृहक्लेश और गरीबी से तंग आकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। सीओ ने इस बात की पुष्टि की। पुलिस को यह भी बताया गया कि घटना के समय घर में तेज आवाज में टेलीविजन चल रहा था और घर के दरवाजे खुले हुए थे, इसलिए किसी की आवाज बाहर तक सुनाई नहीं पड़ी। 

chat bot
आपका साथी