सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल

सरधना थाना क्षेत्र के अटरेना पुल से चंद कदमों की दूरी शनिवार देर शाम बाइक सवार पिठलोकर निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 10:10 PM (IST)
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल

मेरठ, जेएनएन। सरधना थाना क्षेत्र के अटरेना पुल से चंद कदमों की दूरी शनिवार देर शाम बाइक सवार पिठलोकर निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। स्वजन में अज्ञात में तहरीर दी है।

पिठलोकर गांव निवासी नासिर पुत्र गुलशन सनहवर अपने दोस्त भूरे के साथ बाइक पर सवार होकर कैली गांव अपनी ससुराल जा रहा था। जब वह अटरेना पुल से कुछ दूरी पर देर शाम पहुंचा तो पीछे से आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस पर नासिर व भूरे दोनों गिर गए। उसी समय पीछे से आयी तेजरफ्तार कार ने नासिर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दोस्त गंभीर घायल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती करवाया और युवक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना पर स्वजन सीएचसी पहुंचे और थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर बिजेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाने में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सूजड़ु में नासिर के साले की रविवार को शादी है जिसके लिए वह वहां जाने वाला था। वहीं, नासिर की शादी दो साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा भी है।

गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने टेंपो में मारी टक्कर, हंगामा: सरधना-बिनौली मार्ग पर मैनापुठी गांव के सामने गन्ने लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टेंपो नहीं पलटा। इस दौरान किसान व टेंपो चालक में मारपीट हुई।

शनिवार शाम जैनपुर निवासी किसान ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने लादकर मिल को जा रहा था। जब वह मैनापुठी गांव के सामने पहुंचा तो उसने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो पलटने से बच गया। वहीं, टेंपो में सवार लोगों में चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग भी आ गए। इस दौरान किसान व टेंपो चालक में मारपीट हो गई व मौके पर हंगामा हो गया। गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया। वहीं, मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया।

chat bot
आपका साथी