अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें

कस्बा परीक्षितगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय की बालिकाओं एवं स्टाफ ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकलकर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने को प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:01 PM (IST)
अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें
अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें

मेरठ, जेएनएन। कस्बा परीक्षितगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय की बालिकाओं एवं स्टाफ ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकलकर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने को प्रेरित किया। रैली को कालेज से विभूति सक्सेना व अंकिता रानी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व डा. भावना शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र का महोत्सव चल रहा है। महोत्सव का एक से 31 जनवरी तक लगातार सभी हिस्सा बनकर अपने-अपने दायित्व को निभा रहे हैं। हमें ऐसी साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को चुनना है जो देश व समाजसेवा को सर्वोपरि मानता हो और समाज के लिए आदर्श हो तथा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठा सके। गाइड की बालिकाओं ने शपथ ली कि हम अपने अगल-बगल के पांच-पांच परिवारों को जागरूक करेंगे, ताकि मतदान के प्रति लोग उदासीन न हों। कालेज से आरंभ हुई रैली किठोर स्टैंड थाने से होते हुए वापस कालेज पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में राकेश सिंह, प्रवीण कुमार, राजबीर, अमित कुमार, चंद्रकली, जसवीर कौर, अंकुर, ़खुशी, कोमल, हिमानी, शिल्पी, हिना, रीना, मीनाक्षी का सहयोग रहा।

फलावदा व इंचौली में निकाला पैदल मार्च

मवाना : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को फलावदा व इंचौली थाना क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई।

फलावदा एसओ वरुण शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर बुधवार को बीएसएफ के जवानों के साथ बड़ा गांव, सनौता, गड़ीना आदि कई गांवों में मार्च निकाला गया। बताया कि इस दौरान दांदूपुर, बड़ा गांव, नंगला हरेरू, सनौता, गडीना व महलका में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई और हिस्ट्रीशीटर की चेकिग की।

वहीं, एसओ इंचौली स्योपाल सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर आज इंचौली व आसपास गांवों में मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च में थाने के दारोगा व पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी