AQI Of Meerut: सबसे साफ हवा मेरठ के गंगानगर में बही, बारिश ने प्रदूषण का धो डाला

बारिश होने का मेरठ के बढ़ते प्रदूषण पर असर पड़ा है। यहां गंगानगर में सूबे की सबसे साफ हवा बही जहां एक्यूआई 79 मिला जबकि पीएम2.5 की औसत मात्रा 59 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर में एक्यूआई 99 दर्ज हुआ।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 07:30 AM (IST)
AQI Of Meerut: सबसे साफ हवा मेरठ के गंगानगर में बही, बारिश ने प्रदूषण का धो डाला
मेरठ में गंगानगर में प्रदेश में सबसे साफ हवा बही है। पाल्‍यूशन से राहत है।

मेरठ, जेएनएन। रविवार को हुई बारिश ने प्रदूषण को फिलहाल धुल दिया। मेरठ के गंगानगर में सूबे की सबसे साफ हवा बही, जहां एक्यूआई 79 मिला, जबकि पीएम2.5 की औसत मात्रा 59 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर में एक्यूआई 99 दर्ज हुआ। अन्य शहरों में एक्यूआई सौ से ज्यादा रही। एनसीआर के अन्य शहरों में देर रात हवा प्रदूषित पाई गई। मेरठ में जयभीमनगर में एक्यूआई 185, जबकि पल्लवपुरम में 106 मिला। हालांकि रात आठ बजे के बाद पीएम2.5 का स्तर 250 से ज्यादा पहुंच गया।

शहर एक्यूआइ

मेरठ-गंगानगर 79

मुजफ्फरनगर 99

हापुड़ 118

बागपत 125

बुलंदशहर 193

गाजियाबाद-लोनी 164

नई दिल्ली-दूतावास 184

chat bot
आपका साथी