बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने पर ग्रामीणों में रोष, नई प्रतिमा लगाने की कर रहे मांग Meerut News

मेरठ के ग्राम सिखेड़ा में बाबा आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा गिरा दिया गया। इसके चलते गुरुवार सुबह दलित समुदाय के लोगों में रोष फैल गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 03:37 PM (IST)
बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने पर ग्रामीणों में रोष, नई प्रतिमा लगाने की कर रहे मांग Meerut News
बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने पर ग्रामीणों में रोष, नई प्रतिमा लगाने की कर रहे मांग Meerut News
मेरठ, जेएनएन। मेरठ के ग्राम सिखेड़ा में बाबा आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा गिरा दिया गया। इसके चलते गुरुवार सुबह दलित समुदाय के लोगों में रोष फैल गया तथा काफी संख्या में दलित समुदाय के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पाकर इंचौली गंगानगर भावनपुर व किला परीक्षितगढ़ की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर देहात अखिलेश भदोरिया व एसडीएम सदर सुनीता सिंह टीम मौके पर पहुंच गई। दलित समुदाय के लोगों की मांग थी कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदलकर इसकी जगह नई मूर्ति स्थापित की जाए, जिसे अधिकारियों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि प्रतिमा को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है तथा मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है जिसमें यथास्थिति के आदेश हैं। इस कारण नई मूर्ति नहीं लगाई जा सकती। एसडीएम ने पुरानी मूर्ति को ही दोबारा से वहां स्थापित करा दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। गौरतलब है कि ग्राम सिखेड़ा में आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर गांव के दलित व ठाकुर समुदाय में 20-22 वर्षों से विवाद चला आ रहा है। इन वर्षों में प्रतिमा खंडित करने की यह तीसरी चौथी वारदात है। उक्त मामले में पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट पथराव व आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे तथा इंचौली थाने पर मुकदमा लिखा गया था तभी से प्रशासन ने उक्त प्रतिमा को कपड़े से ढक कर खड़ा किया हुआ है। 
chat bot
आपका साथी